Holi Style For Men 2022

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

Holi Style For Men 2022 : होली का त्योहार (Holi 2022) मस्ती के साथ-साथ फैशन सिंबल बनता जा रहा है। जहां लड़कियां शहरों में होली पार्टियों में कूल ड्रेस कैरी करना पसंद करती हैं, वहीं हॉट हंक दिखने के लिए लड़के भी स्टाइल गाइड और फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं। होली के दिन स्टाइलिश दिखने के लिए बॉलीवुड होली फैशन भी काफी चलन में है, जिसे होली पार्टियों में यूथ काफी फॉलो करते हैं।

लेकिन अगर आप फिल्में देखने के बाद होली के लिए अपने कपड़े चुनते हैं तो आपको बता दें कि कई बार ये स्टाइल पर्दे पर अच्छे लगते हैं लेकिन असल जिंदगी में यह आपके लिए परेशानी की वजह बन सकता है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि होली के दिन कंफर्टेबल रहने के साथ-साथ पुरुषों को स्टाइलिश और हैंडसम दिखने के लिए किस तरह का ट्रेंड फॉलो करना चाहिए।

Also Read : लाइफस्टाइल में ये 5 बड़े बदलाव लाकर बढ़ाएं अपनी उम्र 10 साल 5 Tips For Live Longer

पुरुषों के लिए होली स्‍टाइल गाइड

पहनें वाइट शर्ट

होली के दिन अगर आप सफेद शर्ट पहनते हैं तो इससे आपको फेस्टिवल लुक मिलेगा। वाइट शर्ट आपके लुक को कूल बनाएगा और होली के रंग इन पर खूब फवेंगे। (Holi Style Guide For Men)

कैजुअल पैंट

शर्ट से मैच करती कैजुअल पैंट पहन सकते हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि ये वेल फिटेड हो लेकिन अधिक टाइट ना हो।

होली टी शर्ट

Holi T-shirt

होली के लिए आप खास वाइट टी शर्ट पर हैप्‍पी होली ग्राफिक्‍स बनवा सकते हैं। आप चाहें तो सिंपल वाइट टी शर्ट भी होली खेलने के लिए पहन सकते हैं। ये काफी गुड लुकिंग और कंफर्टेबल होगा। इसे आप एंक्‍ल लेंथ पैंट, जींस या शॉट्स के साथ कैरी कर सकते हैं।

कॉटन कुर्ता

Holi Kurta Wear

होली में कुर्ता पहनने का प्रचलन काफी पुराना है। होली के लिए कॉटन कुर्ता बेस्‍ट माना जा सकता है। आप चाहें तो शर्ट स्‍टाइल कुर्ता, शॉर्ट कुर्ता पहने सकते हैं। इनके साथ पजामा या जींस पहन सकते हैं।

फ्लोरोसेंट सनग्‍लास

आप इंडो वेस्‍टर्न किसी भी तरह के ड्रेस के साथ फ्लोरोसेंट कलर का सन ग्‍लास कैरी कर सकते हैं। ये आपके लुक को तो इनहेंस करेंगा ही, धूप और गुलाल से आपकी आंखें भी बची रहेंगी। (Holi Style Guide For Men)

रबड़ के स्‍लीपर

होली खेलने के लिए बेहतर होगा कि आप रबड़ के स्‍लीपर का इस्‍तेमाल करें। आप चाहें तो डिजाइन स्‍लीपर भी पहन सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्‍यान रहे कि ये स्‍लीप ना हों।

Holi Style For Men 2022

Read More : घर से काली चीटियां निकलने पर क्या होता है, जानिए Vastu Tips For Black Ants