आज समाज डिजिटल, Holi Special Trains 2023 : अगले महीने 8 मार्च को रंगों का त्योहार होली है। यह त्योहार खास तौर उत्तर प्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसलिए इस पर्व पर लाखों लोग जो अपने घर से दूर बाहरी राज्यों में नौकरी करते हैं, इनमें खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग शामिल हैं, ये सभी होली पर्व मनाने के लिए अपने घर वापस आते हैं।

इसलिए सभी लोगों ने अभी से ट्रेनों में सीट की बुकिंग करनी शुरू कर दी है। लेकिन त्योहार से पहले ही ट्रेन में टिकट को लेकर मारामारी हो रही है। कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। इस परेशानी को देखते हुए भारतीय रेल ने होली के मौके पर होली स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। ये स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से देश के अलग-अलग राज्यों की तरफ जाएगी।

Holi Special Trains 2023 Gorakhpur

दरअसल, होली स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से कई शहरों के लिए शुरू हो रही है जहां पर गोरखपुर से 3 स्पेशल ट्रेनों को उनमें गोरखपुर से पंजाब के अमृतसर, गोरखपुर से केरल के एर्नाकुलम और गोरखपुर से बांद्रा (मुंबई) की ट्रेन शामिल हैं। गोरखपुर से अमृतसर के बीच (ट्रेन संख्या 05005 और 05006) चलाई जाएगी।

इस ट्रेन को 3 मार्च और 10 मार्च को दोपहर 2 बजकर 40  मिनट से गोरखपुर से चलाया जाएगा और 4 मार्च व 11 मार्च को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर यह अमृतसर से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। इसके अलावा होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 05053 और 05054) को चलाया जाएगा। वहीं पर यह ट्रेन गोरखपुर से 3 और 10 मार्च 2023 को चलाई जाएगी जबकि बांद्रा से यह 4 मार्च और 11 मार्च को चलेगी।

होली स्पेशल ट्रेनों का समय

गोरखपुर से इस ट्रेन के चलने की टाइमिंग सुबह 4 बजकर 10 मिनट रहेगी तो वहीं पर बांद्रा से यह शाम 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। इसके अलावा गोरखपुर से एर्नाकुलम(केरल) के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 05303/05304) चलेगी। तारीख – इस ट्रेन को गोरखपुर से 4  और 11 मार्च को एर्नाकुलम के लिए चलाया जाएगा. जबकि एर्नाकुलम से इसे यह 6 मार्च और 13 मार्च को गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं पर गोरखपुर से इसके चलने की टाइमिंग सुबह 8 बजकर 30 मिनट है. वहीं एर्नाकुलम से यह 11 बजकर 55 मिनट पर गोरखपुर के लिए छूटेगी।

कैसे सीट बुक करें होली स्पेशल ट्रेनों की (Holi Special Train Booking)

होली स्पेशल ट्रेन में अपनी सीट बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक करनी होगी। इन होली स्पेशल ट्रेन में भी सीटें तेजी से बुक होती है। ऐसे में जितना जल्दी हो, अपनी सीट बुक कर लें।

केरल से भी चलेगी स्पेशल ट्रेनें

वहीं गोरखपुर के अलावा केरल से भी होली पर स्पेशल ट्रेनें शुरू होने वाली है। जहां पर ट्रेन गोरखपुर से केरल के एर्नाकुलम के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 05303/05304) चलेगी. इस ट्रेन को गोरखपुर से 4 और 11 मार्च को एर्नाकुलम के लिए चलाया जाएगा जबकि एर्नाकुलम से इसे यह 6 मार्च और 13 मार्च को गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। गोरखपुर से इसके चलने की टाइमिंग सुबह 8 बजकर 30 मिनट है. वहीं एर्नाकुलम से यह 11 बजकर 55 मिनट पर गोरखपुर के लिए छूटेगी।

ये भी पढ़ें : OnePlus 11 5G स्मार्टफाेन 7 फरवरी को होगा भारत में लॉन्च, सुपर बायोनिक मोटर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन 

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च, पॉवरफुट बैटरी, 200MP का दमदार कैमरा और भी है बहुत कुछ

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : Realme 10T 5G की स्पेसिफिकेशंस हुई लीक, पाॅवरफुल बैटरी के साथ लीक हुई कई स्पेसिफिकेशंस

ये भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आई 3 नए वेरिएंट के लैपटॉप, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook