Holi Milan Samaroh Organized गीतमाला कला मंच की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित

0
816
Holi Milan Samaroh Organized

Holi Milan Samaroh Organized गीतमाला कला मंच की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित

आज समाज डिजिटल, कुरुक्षेत्र 

Holi Milan Samaroh Organized : गीतमाला कला मंच, कुरुक्षेत्र की ओर से सेक्टर 5 स्थित एक काॅलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में संस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी संस्था के सदस्यों द्वारा दिए गए। (Holi Milan Samaroh Organized) गीतमाला कला मंच की संस्थापक पूनम गासो ने कहा कि इस मंच की स्थापना हर व्यक्ति के अंदर छुपे गायकी के हुनर के उस बीज को परिपक्व करने और सींचने के लिए की गई है जो मौका न मिलने के कारण या कभी जिम्मेदारियों के बोझ तले दब कर रह जाता है। डाॅ. पूनम ने सभी को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस संस्था के द्वारा हम गरीबों के लिए यथा संभव मदद करने का भी प्रयास करते हैं।

मंच संचालन अंबर ‘थानेसरी‘ ने किया

होली मिलन समारोह की खास बात यह रही कि सभी ने कैमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल न करके फूलों से होली खेली। इस मौके पर मंच संचालन अंबर ‘थानेसरी‘ ने किया। (Holi Milan Samaroh Organized) उन्होंने ‘पल पल दिल के पास’ गीत सुनाकर सबकी तालियां बटोरीं। इस अवसर पर डाॅ. देवेंद्र खुराना, कैप्टन गुरमेल सिंह, संगीता, पूजा सरदाना, एच एस ओबराॅय सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Also Read : बिजली वितरण में 17वें स्थान से 5वें नम्बर पर आया हरियाणा