- “मत रूठा करो छोटी-छोटी बातों पर, आजकल मनाने का रिवाज नहीं है”
Aaj Samaj (आज समाज), Holi Milan Program, नीरज कौशिक, नारनौल :
श्री नामदेव समाज समिति रजिस्टर्ड नारनौल द्वारा आज रविदास मार्ग पुरानी सराय स्थित नामदेव भवन में समस्त नामदेव समाज का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में समाज के आराध्य संत, शिरोमणि नामदेव महाराज की आरती उपरांत काव्य एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें समाज के ही कवियों ने अपनी काव्य विधा की प्रस्तुति दी । समिति सचिव संजय कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी समाज जनों का स्वागत करते हुए होली पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर कवि महेंद्र कुमार रतन ने “मत रूठा करो, छोटी-छोटी बातों पर
आजकल मनाने का रिवाज नहीं है” सुनाई । हरियाणा शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रवक्ता एवं कवि नवरत्न वर्मा ने बिन मोहब्बत होली का क्या फायदा, जब तक पाल रखोगे दिलों में भरम ऐसी होली का क्या फायदा सुनाई जिसे काफी सराहना मिली। अटेली से पधारे विजयपाल रोहिला ने होली हमारे देश की पहचान बन जाए तथा सज्जन कुमार वर्मा द्वारा सुनाए गए भजन “क्या धन मांगता है एक दिन माटी में मिल जाना है” सुनाया जिसे श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । ब्रह्म प्रकाश थेपडा ने इस “फरेबी दुनिया में मुझे कलाकारी नहीं आती, मुझे समझो चाहे जो कुछ भी, मुझे गद्दारी नहीं आती तथा किशोरी लाल वर्मा ने होली के त्यौहार का महत्व बताते हुए अपने व्यंग्य पूर्ण चुटकुलों से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया ।
मिलन कार्यक्रम में श्री नामदेव समाज समिति एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक सुभाष चंद्र वर्मा ठेकेदार, प्रधान ओमप्रकाश लोहारिया, सतनारायण वर्मा, सतीश कुमार, हेमंत रतन, सुभाष दुबलानिया, मुकेश डीपीई, कैलाश चौधरी, बृजमोहन गोठरवाल, पूरणमल, प्रमोद रोहिल्ला, रवि लखमरा, पुष्करमल वर्मा, सुभाष चंद्र कश्यप, त्रिभुवन वर्मा, मखनलाल, ओमप्रकाश नागर, नितेश दुबलाना, मुनीराम पीरागा, जयदयाल वर्मा, कृष्ण कुमार खासपुर, रामनिवास थेपड़ा, पवन लखमरा, योगेंद्र वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, प्रदीप उर्फ कालू आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
यह भी पढ़ें: Haryana ED Raid In Kurukshetra: BJP नेता के ठिकानों पर ईडी की रेड, कुछ दस्तावेज व 4 सूटकेस लेकर लौटी टीम