Holi Milan Program होली पर्व पर पुलिस ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

0
312
Holi Milan Program

Holi Milan Program होली पर्व पर पुलिस ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

Holi Milan Program : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्धारा शुक्रवार को होली मिलन कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण बचाने का दिया संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ.अंशु सिंगला ने कहा कि कोरोना महामारी ने हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अति संवेदनशील होने का सबक सिखाया है। इसलिए हमें महामारी से सबक लेते हुए पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना अति आवश्यक है। पृथ्वी पर रहने प्रत्येक व्यक्ति द्वारा उठाए गए छोटे कदमों के माध्यम से हम बहुत ही आसान तरीके से पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं। (Holi Milan Program) हर व्यक्ति अगर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक-एक पेड लगाये तो दिनोंदिन कम हो रहे पेडों व वायु प्रदुषण से होने वाले दुष्प्रभावों से आमजन को बचाया जा सकता है।

अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया

हमारे द्वारा किये गये छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण को संरक्षित करना आसान हो जाता है । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने जिला पुलिस कुरुक्षेत्र के होली मिलन कार्यक्रम के दौरान कहा । पुलिस अधीक्षक महोदया ने सभी थाना प्रभारियों व चौंकी इंचार्जों को अपने अपने थाना/चौंकी के एरिया में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया । पुलिस अधीक्षक महोदया ने स्वयं भी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलग-अलग किस्म के 100 पौधे वितरित करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । (Holi Milan Program) सभी थाना प्रभारियो और चौंकी ईंचार्ज ने अपने अपने एरिया में पौधे लगाये और उनकी देखभाल करने का जिम्मा भी लिया ।

होली का त्यौहार उल्लास और भाईचारे का प्रतीक

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली का हर रगं हमें संदेश देता है हमें इन संदेशो को अपने जीवन मे अपनाकर जीवन को और भी सुगम बनाना चाहिये। होली का त्यौहार रंगो, हर्ष, उल्लास और भाईचारे का प्रतीक है। इस दिन हमें जीवन में कुछ अलग करने का संकल्प लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि होली के रंग-बिरंगे रंग समाज में आपसी भाईचारा, उल्लास और उमंग के रंग भरते है। (Holi Milan Program) यह देश का एक अनोखा त्यौहार है। इस त्यौहार में होलिका दहन के साथ ही नफरत और कटुता को भी खत्म करने का प्रण लिया जाता है ताकि समाज में भाईचारा व एकता की भावना का विकास हो सके। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी ।

जवानों के साथ होली का त्यौहार मनाया

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अक्षीक्षक महोदया ने पुलिस के जवानों के साथ होली का त्यौहार मनाया । जिला पुलिस का होली मिलन कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ही मेरा परिवार है और परिवार के साथ त्यौहार मनाना एक बेहद सुखद अहसास की अनुभुति देता है । (Holi Milan Program) उन्होंने कहा कि आनन्द, उमंग, हर्ष, (Holi Milan Program) उल्लास और एकता का यह पर्व आमजन के जीवन में नया रंग भर देता है । जो उन्हें समाज में प्रेम और सदभाव से रहने के लिए प्रेरित करता है ।

Also Read :  मेधावी छात्रा को 10 हजार रूपए की छात्रवृत्ति

Connect With Us : Twitter Facebook