आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Holi Milan Ceremony: सांसद संजय भाटिया ने होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल की कामना की। स्थानीय मीडिया सेन्टर में आयोजित होली मिलन समारोह में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पत्रकारों की समाज को दिशा देने में अहम भूमिका होती है। हम सभी होली के इस पावन पर्व पर अच्छा करने का संकल्प लें। सांसद ने कहा कि वे भी कुछ समय पत्रकारिता के क्षेत्र में रहे हैं और उन्होंने एक समाचार पत्र में सह सम्पादक के नाते कार्य किया है।
उल्लास के साथ समाज जागरण जरूरी Holi Milan Ceremony
उन्होंने कहा कि पत्रकार साथी प्रेम, सौहार्द्र और उल्लास के इस पर्व पर समाज जागरण की दिशा में कार्य करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि मेरा मन है कि पत्रकारों के साथ खुलकर चर्चा हो और इस संवाद में सभी साथ खुलकर बातें करें। उन्होंने कहा कि दो तरफा संवाद से ही पोजिटिव बातें निकल कर आती हैं। सभी साथी समाज को सकारात्मक दिशा दिखाने का कार्य करें।
विधायक ने भी दी शुभकामनाएं Holi Milan Ceremony
कार्यक्रम में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने सभी पत्रकारों को होली के उत्सव की शुभ कामना देते हुए कहा कि पत्रकारों द्वारा समाज हित में उठाए गए मुद्दों से हमें काम करने की प्रेरणा मिलती है। विधायक ने सब पत्रकार साथियों को दा कश्मीर फाइल्स देखने का भी निमंत्रण दिया। भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ0 अर्चना गुप्ता ने भी होली की शुभ कामनाए दी। इस अवसर पर मीडिया कोर्डिनेटर रणदीप घनघस के अलावा कई गणमान्य लोग एवं काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
Read Also : Karishma Tanna Spotted Post Workout In Bandra
Connect With Us : Twitter Facebook