जिला बार एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह Holi is Symbol of Love and Brotherhood
आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Holi is Symbol of Love and Brotherhood: जिला बार एसोसिएशन रोहतक में आज होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से प्रधान लोकेन्द्र फौगाट जोजो की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को रंग लगाकर व गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। यह जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक हुड्डा ने बताया कि इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए तथा वकीलों ने नाच-गाकर व एक-दूसरे को गुलाल लगाकर हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पैंड भी रखा।
रंगों की मिल-जुलकर रहें सभी Holi is Symbol of Love and Brotherhood
इस अवसर पर प्रधान लोकेन्द्र फौगाट ने कहा कि होली पर्व प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है। जिस प्रकार होली के रंगों में सभी एक जैसे हो जाते हैं। उसी तरह सभी को मिल-जुलकर भाईचारे के साथ रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार पर हुडदंगबाजी से बचना चाहिये तथा सभी को कानून व नियमों का सम्मान करना चाहिये।
Read Also: Dushyant Chautala ने दी होली की शुभकामनाएं
मौके पर यह रहे मौजूद Holi is Symbol of Love and Brotherhood
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहिणी बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय फौगाट, पूर्व प्रधान दीपक कुंडू, अरविन्द श्योराण, प्रदीप ब्रह्मान, रणबीर अहलावत, भूपेन्द्र, राजेश मोर, विपिन सैनी, चेतना अरोड़ा, चांद सिंधु, कुलवन्त नरवाल, मुकेश, लीला, संदीप हुड्डा, दयारंग रंगा, नसीब डागर, धर्मेन्द्र हंस, अमित ढाका, हेमन्त शर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, प्रदीप मलिक, प्रतीक किन्हा, अजय दुआ, जयपाल शर्मा, सतबीर नेहरा, दलजिन्द्र कौर, अनीता बल्हारा आदि सहित सैंकडों अधिवक्ता मौजूद रहे।
Read Also : ये होता है त्याग: सात साल बाद बच्चों से मिले भगवंत मान After 7 Years Mann Met With Children