- महर्षि दयानंद पार्क सोसायटी में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित
Aaj Samaj (आज समाज),Holi Milan Program Organized,पानीपत : महर्षि दयानंद पार्क, सेक्टर 25 में स्थानीय निवासियों द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति हरपाल ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि होली एकता और भाईचारे का प्रतीक है। इस दिन अपने सारे मतभेद भुला देने चाहिए। कार्यक्रम में रघुनाथ धाम की कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन किया गया। जिसमे सुमन, रानो, सरिता और अनिता गुलाटी ने भजन गाए। कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं, पुरुषों की खेल एवम प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें मुस्कान खुरसीजा, गुंजन मल्होत्रा, आरवी चोपड़ा, दलिशा सपड़ा, आरव खट्टर, एरिक, सौमिल, डा. राजबीर आर्य, सुरेश लखीना, आदि ने प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते। कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर विजय गुलाटी,जगदीश चोपड़ा, राम अवतार गोयल, अमन मित्तल, पवन गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समालखा के नगर संघचालक रामकुमार, विनोद मंगल, बलराज सैनी, अमित खुरसिजा, अमन गुप्ता, तरुण सपड़ा, श्याम गोयल, प्रमोद जुनेजा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख डा. राजबीर आर्य, सेक्टर 25 माइक्रो इंडस्ट्री के प्रधान प्रमोद शर्मा, देवेंद्र गेरा, जगरूप श्योकांद, विनोद दुग्गल, जनक राज अरोड़ा, अनिल धीमान, सुरेंद्र कालड़ा, सुमित ठकराल, निर्मल आर्या, निशा चोपड़ा, अनिता मल्होत्रा, शिंपी मल्होत्रा, पूजा गोयल, रश्मि गोयल, शिवानी गुप्ता, राजीव सचदेवा, सीमा सचदेवा आदि उपस्थित रहे।
- Vinod Dhamija Chairman Of Haryana Chambers of Commerce And Industry : पहले उद्यमियों को बी और सी ब्लॉक में ही पॉलिसी का लाभ मिलता था, अब ए ब्लॉक में भी मिलेगा : विनोद धमीजा
- Section 43B (H) Of Income Tax : इनकम टैक्स की धारा 43 बी (एच) विषय पर विशेषज्ञ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा पैनल डिस्कशन का आयोजन