हकेवि में मना होली मिलन समारोह Holi Get Together

0
419
Holi Get Together
Holi Get Together

Holi Get Together

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Holi Get Together : स्वदेशी जागरण मंच हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों व अनुभागों के अधिकारी व कम्रचारी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार शामिल हुए।

Also Read : 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोनारोधी टीकाकरण 16 से Children’s anti-coronavirus vaccination

मतभेद भुला प्रेमभाव से गले मिलें

प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनके और उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि होली का पर्व हमें आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है। इस दिन सभी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे के साथ प्रेमभाव से मिलते हैं। कार्यक्रम की आयोजक व स्वदेशी जागरण मंच हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई की संयोजक प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने इस अवसर पर सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया।

इन लोगों ने निभाई भूमिका

उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. सारिका शर्मा, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. दिनेश कुमार, शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में हकेवि स्वदेशी जागरण मंच इकाई के सह-संयोजक संदीप बूरा, विकास सिवाच, कोषाध्यक्ष डॉ. ईश्वर परीदा व हरियाणा प्रांत सह-संयोजक प्रो. रणबीर सिंह ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Holi Get Together

Also Read : हकेवि व स्वदेशी स्वावलम्बन न्यास मिलकर करेंगे काम Self-Reliance

Also Read : अमरिंदर का बचाव करना मेरी गलती- पंजाब हार पर उठे सवाल तो मीटिंग में सोनिया बोलीं Mistake Of Defending Amarinder