Aaj Samaj (आज समाज),Radha Raman Temple Viratnagar Panipat,पानीपत : राधा रमन मंदिर विराटनगर में होली महोत्सव बड़े ही धूमधाम से फूलों की होली खेलकर मनाया गया। मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि भजन गायिका मीनाक्षी दीदी द्वारा गाए गए सुंदर-सुंदर भजनों ने सभी संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। “बुला लो लाडो बरसाना एक बार” “जो होना था वह हो गया वृंदावन की गलियों में” संकीर्तन में आई सभी संगत ने फूलों की होली खेलकर होली महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया।
कार्यक्रम में सदगुरुदेव श्री 1008 श्री कांता देवी महाराज प्रेम मंदिर से पहुंची सभी ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रपाल चुघ एवं मोहित चुघ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई समिति के सभी सदस्यों ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के सभी सदस्यों जुगल कंसल, राजीव कंसल, गुलशन बरेजा, हरीश कोचर, गुलशन अरोड़ा, संतलाल कपूर, जयसिंह, विक्की अरोड़ा, जानी, महेश भाटिया, राहुल, मोहनलाल, निर्मला दिलौरी सभी का पूर्ण सहयोग रहा।
- Sara Made India Book Record : आर्य कॉलेज पानीपत की छात्रा सारा ने बनाया इंडिया बुक रिकॉर्ड
- World Clubfoot Day के अवसर पर सिविल अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook