Holi Festival: फूलों की सुगंध और गुलाल की महक ने यादगार बनाया होली मिलन समारोह

0
365
Holi Festival

मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन Holi Festival

इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:

Holi Festival: फूलों की सुगंध और गुलाल रंग की महक ने होली मिलन समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया। इस होली मिलन समारोह में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों ने जहां एक दूसरे को तिलक लगाकर इस पहल का आगाज किया, वहीं इस समारोह के क्षणों को स्वर्णिम बनाने के लिए उपायुक्त मुकुल कुमार और पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला विशेष तौर पर पहुंचे। अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से पहली बार सीएम के मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और अधिकारियों को एक मंच पर लाकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया।

Read Also: Shot the Girl: सिरेफिरे ने युवती को मारी गोली, गभीर रूप से घायल

उपायुक्त मुकुल कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. अंशु  सिंगला ने की होली मिलन समारोह में शिरकत Holi Festival

Holi Festival

होली पर्व को लेकर पिपली रोड पर स्थित एक  निजी संस्थान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने मीडिया जगत के लोगों के साथ होली खेलने के प्रयासों को रंग देने का काम किया। इस समारोह में उपायुक्त मुकुल कुमार और पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला के साथ-साथ मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने सभी मीडिया कर्मियों ने अधिकारियों को गुलाल के लाल रंग का तिलक लगाकर भाईचारा और समाज में पानी को बचाने का संदेश दिया। सभी ने पहली बार एक मंच पर आकर इस समारोह के प्रत्येक क्षण को यादगार लम्हे के रूप में परिवर्तित कर दिया।

इस समारोह के चार चांद लगाने का कार्य जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के लोक कलाकारों ने किया। इन कलाकारों ने बेहद खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रमों  की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया और इन प्रस्तुतियों पर सभी झूमते हुए नजर आए। सभी ने तालियां बजाकर इन कलाकारों की प्रस्तुति को खुब सराहा।

Read Also: Preparation for oath of Bhagwant Maan: भगत सिंह की खटकड़कलां भगवंत मान की शपथ के लिए तैयार

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने फूलों के साथ खेली होली Holi Festival

Holi Festival

उपायुक्त मुकुल कुमार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों को होली पर्व की शुभकामनाएं  देते हुए कहा कि होली का यह पर्व सभी के जीवन में नया रंग भर दे और यह रंग सभी के लिए नई खुशहाली लेकर आए। यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक  कार्यक्रम के रूप में जाना जाएगा। इस समारोह में जहां भाईचारे की भावना को देखा गया वहीं देश की सबसे गंभीर समस्या पानी को बचाने का संदेश भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला ने होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में एक नई खुशी लेकर आए। इस पर्व पर सभी को प्रण करना चाहिए कि सभी समाज में एक भाईचारे की भावना से रहेंगे। जब समाज एकता के सूत्र में बंधा नजर आएगा तो निश्चित ही समाज से अपराध खत्म होगा और एक नए समाज का उदय होगा।

Read Also: Property Seal of Defaulters: बकायादारों के 3 प्रतिष्ठानों की प्रॉपर्टी सील : निगमायुक्त नरेश नरवाल

समारोह में जिले के सभी पत्रकार एवं छायाकार साथियों ने की शिरकत Holi Festival

Holi Festival
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और अधिकारियों का स्वागत करते हुए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए सभी मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार ही होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह में कुरुक्षेत्र जिला के सभी पत्रकार एवं छायाकार साथियों ने शिरकत की और सभी के सहयोग से इस होली मिलन समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बनाया जा सका है। इस होली मिलन समारोह में गीले रंगों के बजाए फूलों और लाल रंगों के गुलाल से बडे सहज स्वभाव  के साथ होली खेली गई। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया।