फोन की सुरक्षा को लेकर करें ठोस उपाए
Holi Tips (आज सममाज) नई दिल्ली: होली के उल्लास और रंगों की बौछार में कब, कहां और कैसे पानी या गुलाल या रंग आपके ऊपर पड़ जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है। आपके ऊपर रंग पड़ेंगे तो जाहिर-सी बात है कि आपका फोन भी भींगेगा ही। जिससे उसके क्षतिग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि होली की मस्ती में डूबने से पहले अपने फोन की सुरक्षा को लेकर ठोस इंतजाम कर लिए जाएं। इस लेख में हम आपको कुछ प्रभावी टिप्स दें रहे हैं ताकि आप बेफिक्र होकर त्योहार का आनंद उठा सकें।
- टेप: अपने फोन के सारे खुले हिस्सों को एक टेप लगा कर ढंक दें। जैसे कि माइक, चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक, स्पीकर आदि को टेप लगाकर ढंक दें।
- वायरलेस स्पीकर: यदि आप होली के दौरान घर के आप-पास हैं तो ऐसी स्थिति में ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग कर सकते हैं। ज्यादातर ब्लूटूथ वाटरप्रूफ होते हैं और फोन बचा रहेगा। वरना सस्ता सा ईयरफोन भी ले सकते हैं और उसी से बात करें। अगर खराब भी होता है तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
- प्लास्टिक बैग: बाजार में कुछ ऐसे लिक्विड प्रोटेक्शन उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप फोन को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं। यदि आप किसी तरह कोई खर्च नहीं करना चाहते तो एक छोटा सा प्लास्टिक का पाउच तो जेब में रख ही सकते हैं। होली के दौरान या होली से पहले तक अपने फोन को प्लास्टिक पाउच में रखकर उसे काफी हद तक बचा सकते हैं। ऐसे प्लास्टिक बैग आपको 99 रुपये में आॅनलाइन मिल जाएंगे।
- लेमिनेशन: सबसे पुराना विकल्प है कि आप फोन का लेमिनेशन करा दें। हालांकि इससे फोन की शक्ल थोड़ी खराब हो जाती है लेकिन महंगे फोन को बचाने के लिए कुछ दिन यदि लेमिनेशन में ही रहे तो कोई हर्ज नहीं। वहीं लेमिनेशन का खर्च भी बेहद कम है।
- ना करें ऐसी गलती: अगर फोन में पानी चला जाए तो उसे आॅन करने की गलती ना करें। सिम कार्ड और बाकी चीजें हटा लें। बीच-बीच में फोन की पोजीशन भी बदलते रहें। ऐसा करने से आपके फोन के अंदर घुसा सारा पानी निकल जाएगा। हेयर ड्रायर से सुखाने की भी गलती न करें। फोन को चावल में रखने की गलती ना करें।