समाज सेवा संगठन ने धूमधाम से मना होली महोत्सव Holi Celebration At Panipat

0
291
Holi Celebration
Holi Celebration
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Holi Celebration At Panipat: समाज सेवा संगठन की ओर से अग्रवाल मंडी स्थित कार्यालय पर होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने कहा होली एक ऐसा त्योहार है जो गिले – शिकवे और मनमुटाव को दूर करके आपसी भाई चारे को बढ़ावा देता है और भगवान श्री कृष्ण का प्रिय त्यौहार है।

किसी शास्त्र में नहीं लिखा शराब पीना

उन्होंने कहा कि किसी भी शास्त्र में नहीं लिखा है कि शराब पीकर कोई भी त्योहार मनाया जाए, बावजूद इसके कुछ लोग नशीले पदार्थों का सेवन कर फिजूल की हुड़दंग बाजी करते है, जो समाज में एक गलत संदेश पहुंचाने की वजह बनते है। उन्होंने कहा हर त्योहार विधिवत शुद्धता व पवित्रता के साथ मनाना चाहिए।

भगवान श्री कृष्ण को रंग लगाकर होली खेलने का शुभारम्भ किया

संगठन के सदस्यों ने सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण को रंग लगाकर होली खेलने का शुभारम्भ किया। पहले फूलों की होली खेली। फिर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। जैन ने कहा संगठन हमारा परिवार है। इसलिए सभी साथियों ने एक परिवार की तरह होली महोत्सव मनाया। इस मौके गुलशन कटारिया, सुशीला जैन, काजल जैन, अनिल सिंगला, अमित जैन, अतुल मुंजाल, अरुण मुंजाल, प्रवीन कटारिया, संदीप मलिक, सरदार नवनीत सिंह, सुनील बंसल, विक्की मखीजा, अंकित माटा, संतलाल मोंगा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Connect With Us : Twitter Facebook