आज समाज, नई दिल्ली: Holi 2025: होली का त्योहार इस बार सिर्फ रंगों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ओटीटी पर भी भरपूर मस्ती का तड़का लगने वाला है। जी हां, अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे- चलिए आपको बताते है। दरअसल 14 मार्च 2025 यानि होली के दिन एक साथ चार बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं, जो अलग-अलग फ्लेवर और जोनर के साथ दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट करेंगी। अभिषेक बच्चन के डांस ड्रामा से लेकर अखिल अक्किनेनी के एक्शन थ्रिलर तक, इस होली हर मूड के लिए कुछ न कुछ खास है। आइए जानते हैं…
‘एजेंट’
अखिल अक्किनेनी की फिल्म ‘एजेंट’ 14 मार्च को Sony LIV पर स्ट्रीम होगी। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म अखिल के दमदार किरदार और ताबड़तोड़ एक्शन सीक्वेंस के लिए चर्चा में है। अखिल एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं, जिसे एक विद्रोही पूर्व एजेंट को खत्म करने का काम सौंपा गया है। इस हाई-ऑक्टेन फिल्म में थ्रिल और सस्पेंस का मजा देखने को मिलेगा।
बी हैप्पी’
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘बी हैप्पी’ एक इमोशनल डांस ड्रामा फिल्म है, जो 14 मार्च 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। फिल्म में अभिषेक एक सिंगल फादर के रोल में हैं, जिसकी बेटी (इनायत वर्मा) देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में परफॉर्म करने का सपना देखती है। बाप-बेटी के इस खूबसूरत रिश्ते को फिल्म में बड़े इमोशनल अंदाज में पेश किया गया है।
‘वनवास’
नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और राजपाल यादव की स्टारकास्ट वाली फैमिली ड्रामा फिल्म ‘वनवास’ भी 14 मार्च को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में फैमिली बॉन्डिंग, इमोशंस और हल्की-फुल्की कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।
पोनमैन’
मलयालम डार्क कॉमेडी फिल्म ‘पोनमैन’ भी होली के मौके पर जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी एक सोने के व्यापारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गांव की शादी के लिए सिक्के उधार देता है। लेकिन दुल्हन का पति सोने को चुराने और व्यापारी को मारने की साजिश रचता है। कॉमेडी और थ्रिल का ये कॉम्बो फैंस के लिए खूब मजेदार साबित होगा।