Aaj Samaj (आज समाज), Holi 2024, नई दिल्ली: देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम है। सोमवार को देश में होली मनाई जाएगी। अधिकतर लोग अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाते हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य नेताओं ने देशवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल संग खेली फूलों की होली
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को लेह में जवानों संग होली मनाने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में सीमाओं पर हमेशा खड़े जवान उनके लिए परिवार से कम नहीं हैं। राम नगरी अयोध्या में भी शनिवार से ही भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान राम के साथ पहली होली मनाने पहुंचे हैं। वहीं विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं ने शनिवार को भस्म आरती में भगवान के साथ फूलों की होली खेली।
जवानों संग होली मनाना सबसे सुखद क्षण : रक्षा मंत्री
लेह में जवानों का उत्साह बढ़ाने और उनके साथ होली मनाने पहुंचे राजनाथ ने कहा, मैं अनेक अवसरों पर अपने जवानों से मिलता रहता हूं, लेकिन होली के अवसर पर आप लोगों से मिलना और आपके साथ होली खेलना, मेरे लिए सबसे सुखद क्षणों में से एक है। रक्षा मंत्री ने लेह सैन्य स्टेशन पर सशस्त्र बल कर्मियों के माथे पर टीका लगाया। इससे पहले उन्होंने लेह, लद्दाख में ‘हॉल आॅफ फेम’ पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मौसम खराब होने के कारण सियाचिन नहीं जा सके राजनाथ
बता दें कि पहले राजनाथ का विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात सशस्त्र बल के जवानों के साथ होली मनाने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण सियाचिन जाना संभव नहीं हो पाया। राजनाथ ने कहा, पांच साल पहले जब रक्षा मंत्रालय का दायित्व मुझे मिला था, तो मेरा पहला दौरा सियाचिन का था, लेकिन आज मौसम खराब होने के कारण सियाचिन नहीं जा पाया, इसलिए वहां तैनात सभी सैनिकों को यहीं होली की शुभकामनाएं देता हूं। रक्षा मंत्री ने जवानों से कहा, आप सभी सैनिक होने के नाते भारत के प्रत्येक परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने कहा, खुशियां बांटने और होली मनाने मैं अपने परिवार के बीच आया हूं। मैं अपने परिवार वालों के साथ रंग खेलने आया हूं।
अयोध्या में उमड़ी भीड़ अविश्वसनीय : आचार्य सत्येन्द्र दास
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद जिस तरह से राम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी है, वह अपने आप में अविश्वसनीय है। उन्होंने कहा, भक्तों का जोश बता रहा है राम लला के मंदिर में इस बार होली उत्सव शानदार होने वाला है। यह साल बेहद खास हैं क्योंकि यह भगवान राम को समर्पित नए मंदिर में पहली होली उत्सव का गवाह बनेगा।
सूखे मेवों, आभूषण व फूलों से किया भगवान महाकाल का श्रृंगार
होली के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान महाकाल का भांग, सूखे मेवों, चंदन आभूषण और फूलों से राजा स्वरूप में श्रृंगार किया गया। भस्म अर्पित करने के बाद महाकाल को शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुंडमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की गई। साथ ही भगवान को मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प चढ़ाए गए। शाम को संध्या आरती के बाद होलिका दहन किया गया।
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने जलाई केजरीवाल की ‘होलिका’
बीजेपी की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की ‘होलिका’ (पुतला) जलाई, जो इस समय शराब घोटाले के सिलसिले में ईडी की हिरासत में हैं। उन्होंने आप सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केजरीवाल से जल्द पद से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने किया।
यह भी पढ़ें:
- Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल से जारी किया पहला सरकारी आदेश
- Moscow Attack Update: मॉस्को में इस्लामिक स्टेट के हमले में 130 से ज्यादा लोगों की मौत
- Mahua Moitra CBI Raid: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर छापे
Connect With Us:Twitter Facebook