सीएम फ्लायिंग व कृषि विभाग की रेड़ में प्लाईवुड फैक्ट्री से 40बैग यूरिया के पकड़े, फैक्ट्री मालिक समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज Holding 40 Bags Of Urea From Plywood Factory

0
297
Holding 40 Bags Of Urea From Plywood Factory
Holding 40 Bags Of Urea From Plywood Factory

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Holding 40 Bags Of Urea From Plywood Factory: सीएम फ्लायिंग व कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को यमुनानगर के दामला स्थित प्लाईवुड फेक्ट्री से यूरिया के बेग से भरी एक पिकअप गाड़ी पकड़ी। गाड़ी मे यूरिया के 40 बेगस भरे थे। पुलिस ने फेक्ट्री मालिक समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई शुरु कर दी।

ये भी पढ़ें : करंट लगने से दो भैंसो की मौत व महिलाएं घायल, लोगों ने कि विभाग के खिलाफ नारेबाजी 2 Women Injured Due To Electrocution

प्लाईवुड फेक्ट्री में यूरिया से भरी एक पिकअप गाड़ी (Holding 40 Bags Of Urea From Plywood Factory)

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री उडनदस्ते की टीम को सूचना मिली थी कि गांव दामला स्थित भगवती प्लाईवुड फेक्ट्री में यूरिया से भरी एक पिकअप गाड़ी पहुंचने वाली है। सूचना मिलते ही सीएम फ्लाईंग टीम ने कृषि उप निदेशक डॉक्टर जसवींद्र सेनी को मामले से अवगत करवाकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद सीएम फ्लाईंग और कृषि विभाग की टीम ने भगवती प्लाईवुड फेक्ट्री के नजदीक पहुन्च कर निगरानी बढा दी। कुछ देर बाद यूरिया खाद से भरी पिकअप गाड़ी फेक्ट्री में पहुंच गई। फेक्ट्री में जेसे ही खाद से भरी गाडी पहुंची तो वहाँ तेनात फेक्ट्री के गार्ड ने गेट बन्द कर दिया।

कृषि मे उपयोग करने वाले यूरिया खाद के 40 बेग बरामद हुए (Holding 40 Bags Of Urea From Plywood Factory)

Holding 40 Bags Of Urea From Plywood Factory
Holding 40 Bags Of Urea From Plywood Factory

इस दौरान सीएम फ्लाईंग और कृषि विभाग की टीम फेक्ट्री मे भीतर जाने लगी तो गार्ड ने उन्हे जाने नही दिया। बाद में टीम ने किसी तरह गेट खुलवाकर फेक्ट्री में प्रवेश करके खाद से भरी गाड़ी को कब्जे में लिया। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमे कृषि मे उपयोग करने वाले यूरिया खाद के 40 बेग बरामद हुए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर फेक्ट्री मलिक समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

ग्लू बनाने के लिये यूरिया का करते हैं प्रयोग (Holding 40 Bags Of Urea From Plywood Factory)

कृषि विभाग के उप निदेशक ड़ा. जसवींद्र सेनी ने बताया कि फेक्ट्री से खाद से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी गई है। फेक्ट्री संचालक यूरिया खाद का प्रयोग ग्लू बनाने के लिये करते हैं। इस संबध में प्लाईवुड फेक्ट्री संचालको की बेठ्क आयोजित कर उन्हें यूरिया खाद का इस्तेमाल करने पर करवाई की चेतावनी भी दी हुई है। मगर इसके बावजूद कुछ फेक्ट्री संचालक यूरिया खाद का ग्लू बनाने के लिये प्रयोग कर रहे हैं। उन्होने कहा जो भी फेक्ट्री संचालक यूरिया खाद का प्रयोग करता हुआ पकडा गया तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें :  हकेवि में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई Can Apply Online Till 22 May

ये भी पढ़ें : खालिस्तान के मुद्दे पर बिट्टा का जोरदार हमला Bitta’s Strong Attack On The Issue Of Khalistan

Connect With UsTwitter Facebook