10 से 12 मार्च तक श्री कीरतपुर साहिब व 13 से 15 मार्च तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होगा होला मोहल्ला
Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़ : सिख समुदाय की चढ़दीकला और पंजाब के शानदार इतिहास का प्रतीक विश्व प्रसिद्ध त्योहार होला मोहल्ला खालसा की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब में मनाया जाएगा। कीरतपुर साहिब में 10 से 12 मार्च और श्री आनंदपुर साहिब में 13 से 15 मार्च तक मनाए जा रहे इस त्योहार के अवसर पर देश-विदेश से आ रही संगत की सुविधा के लिए रूपनगर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।
होला मोहल्ला की तैयारियों को लेकर किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि जिले के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन और एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना की अगुवाई में होला-मोहल्ला प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी विभागों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समय पर उचित प्रबंध पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।
मेला क्षेत्र को नो डार्क जोन घोषित किया
बैंस ने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र को नो डार्क जोन घोषित किया गया है और हर क्षेत्र को रोशन किया जा रहा है। पवित्र गुरु नगरी में सभी स्वागत द्वारों को सजाया जा रहा है और शहर को एलईडी लाइटों से जगमग किया गया है।
पार्किंग के लिए 22 स्थलों की व्यवस्था
उन्होंने आगे बताया कि 22 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है, जहां से शटल बस सेवा और ई-रिक्शा के माध्यम से संगत को गुरुधामों के दर्शन के लिए निशुल्क ले जाया जाएगा। पार्किंग स्थलों पर रोशनी, पीने के पानी और शौचालयों की उचित व्यवस्था होगी। कीरतपुर साहिब को दो सेक्टरों में और श्री आनंदपुर साहिब को 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मुख्य नियंत्रण कक्ष के अलावा हर सेक्टर में उप-नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं, जहां अधिकारी तैनात रहेंगे।
श्रद्धालुओं को मिलेगी चिकित्सा सुविधा
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सभी सेक्टरों में डिस्पेंसरी, निहंग सिंहों के घोड़ों के लिए पशु डिस्पेंसरी, स्वच्छ पेयजल के लिए बैटरी टैप, अस्थायी शौचालय लगाए जा रहे हैं। मंत्री ने बताया कि इस बार होला मोहल्ला को प्रदूषण मुक्त, हरा-भरा और प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए श्रद्धालुओं से अपील की गई है।
दुकानदारों और व्यापारिक संस्थानों से भी अनुरोध किया गया है कि वे सड़कों पर अवैध कब्जे न करें, जिससे यातायात बाधित न हो। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। मेले के क्षेत्र में भिखारियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है और नशीले पदार्थों व शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है।
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पुलिस हिरासत से गैंगस्टर के भागने की कोशिश नाकाम