मनोज वर्मा, कैथल:
ब्लॉक गुहला की साध संगत ने नाम चर्चा घर में तिरंगा स्थापित किया और सभी साध संगत ने देश की आन बान शान तिरंगे को सेल्यूट किया। इस अवसर पर 15 मैंबर हंसराज इन्सा, डा सुरेन्द्र इन्सा, जरनैल इन्सा, बलकार इन्सा, संजय इन्सा, देसराज इन्सा,बलविंदर इन्सा, ब्लाक भंगीदास सुभाष इन्सा, सुजान बहनें अनीता इन्सा, सीमा इन्सा, उषा इन्सा, गीता इन्सा, अमरजीत इन्सा और भारी तादात में साध संगत मौजूद थी।

दो गरीब परिवारों को राशन भी बांटा

hoisted-tricolor-in-the-house

नाम चर्चा घर में दो गरीब जरुरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गया। सतगुरु प्यारे से यही अरदास है कि गुहला ब्लाक की साध संगत में ऐसे ही प्रेम प्यार बना रहे और मालिक सारी साध संगत को सेवा, सिमरन, परमार्थ का बल बख्शते रहें।