Aaj Samaj (आज समाज), Hockey Emperor Major Dhyanchand, पानीपत :आर्य बाल भारती परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर श्रावणी पर्व एवं गायत्री जयंती और हॉकी सम्राट मेजर ध्यानचंद की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पाणिनि विद्याकुलम गुरुकुल मुजफ्फरनगर के आचार्य योगेश भारद्वाज रहे। विशिष्ट अतिथि स्कूल के प्रबंधक जसवीर गवालडा व आर्य समाज की वेद विदुषी अंजू चौधरी रही। वहीं एस डी ओ राजेश, करमबीर और मेहर सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रधान रणदीप कादियान ने की कोषाध्यक्ष महताब मलिक उपप्राचार्य राजकुमार शास्त्री और आर्य समाज काबड़ी के उपप्रधान ओम दत्त आर्य मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। प्राचार्य सत्यवान मलिक ने सभी का स्वागत किया और इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया

इससे पूर्व यज्ञ किया गया और प्रधान रणदीप कादियान मुख्य यजमान रहे और आचार्य राजकुमार शास्त्री ने पूरे विधि विधान से श्रावणी यज्ञ संपन्न करवाया और इस विधालय के 140 छात्र- छात्राओं को यजोपवित संस्कार ग्रहण करवाया और शांति पाठ के साथ ही यह समारोह संपन्न हो गया। इससे पूर्व हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया और मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली,  जिसका नेतृत्व विद्यालय के डीपी जगदीश चहल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। सभी वक्ताओं ने ऋषि दयानंद ऋषि पाणिनि स्वामी श्रद्धानंद पंडित नेकी राम छत्रपति शिवाजी महाराणा प्रताप मेजर ध्यान चंद भगत फूल सिंह, अमर शहीद रणबीर आर्य और आचार्य बलदेव को भी बार-बार याद किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भी करवाया। इस मौके पर खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई इस अवसर पर स्कूल के पीटीआई सुनील, परवीन आर्य, अंकुर आदि मौजूद रहे।