HMPV in India : भारत पहुंचा एचएमपीवी, बेंगलुरु में मिला पहला संदिग्ध केस

0
113
HMPV in India : भारत पहुंचा एचएमपीवी, बेंगलुरु में मिला पहला संदिग्ध केस
HMPV in India : भारत पहुंचा एचएमपीवी, बेंगलुरु में मिला पहला संदिग्ध केस

आठ माह की बच्ची में मिले संक्रमण के लक्षण, दिल्ली के सभी अस्पतालों में अलर्ट

HMPV in India (आज समाज), बेंगलुरु : भारत में खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की एंट्री हो चुकी है। हालांकि चिकित्सकों की तरफ से अभी इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जो लक्ष्य संक्रमित मरीज से मिले हैं वह काफी हद तक एचएमपीवी से मिलते हैं। दूसरी तरफ किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए दिल्ली के सभी बड़े अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। दरअसल पड़ौसी देश चीन में इस संक्रमण के मामले काफी ज्यादा तेजी से फैल चुके हैं। जिसके चलते पहले ही इस वायरस को देश के लिए खतरे के रूप में देखा जा रहा था।

वायरस के स्ट्रेन की नहीं जानकारी : कर्नाटक सरकार

बेंगलुरु में एक आठ महीने की बच्ची एचएमपीवी संक्रमित पाई गई है। हालांकि अभी तक भारत में एचएमपीवी का केस मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं कर्नाटक सरकार का कहना है कि वायरस के स्ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं है। इसे लेकर भारत में भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। कई राज्यों ने एडवाइजरी और अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भारत में एचएमपीवी वायरस जैसा का पहला केस सामने आया है।

बैपटिस्ट अस्पताल में एक आठ महीने की बच्ची में एचएमपीवी वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं। हालांकि बच्ची में संक्रमण की पुष्टि एक निजी लैब में हुई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनकी प्रयोगशाला में नमूने की जांच नहीं हुई है। निजी अस्पताल की रिपोर्ट में यह सामने आया है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, जिसे एचएमपीवी के छोटे नाम से भी जाना जाता है, इंसानों की श्वसन प्रक्रिया पर प्रभाव डालने वाला वायरस है। इसकी पहली बार पहचान 2001 में हो गई थी।

ये भी पढ़ें : PM Modi आज जम्मू और तेलंगाना को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात

ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला