नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने गांव जांट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियो के साथ गांव में स्वच्छता अभियान और स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। बता दें कि भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए संदेश दिया और समाज उत्थान के लिए ऐसे ही कार्य करने की प्रेरणा दी।
स्वयंसेवकों ने प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की अपील की
विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रो. दिनेश चहल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गतिवधियों को तेज करने तथा स्वच्छ भारत अभियान के प्रयासों को मजबूत करना है। प्रो. चहल ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों ने जाँट गाँव में घर-घर जाकर लोगों से गंदगी ना फैलाने की अपील की। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की और प्लास्टिक जमा कर स्वयंसेवकों ने स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही स्वयंसेवकों ने प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि एक महीने तक चलने वाला राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान पहली अक्तूबर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से शुरू किया गया था। इसमें एक महीने के दौरान एक करोड किलोग्राम कचरा इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया। अब तक 60 लाख किलो से अधिक कचरा एकत्र किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा. दिनेश चहल सहित विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और स्वयंसेवक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : सफलता के सफर में मां की बीमारी बनीं रोड़ा फिर भी नहीं रुके कदम, बने जज