नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार सहित विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों व शिक्षणेतर कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली। विश्वविद्यालय के मिनी ऑडिटोरियम में हुए इस आयोजन में समूची विश्वविद्यालय बिरादरी ने न सिर्फ भ्रष्टाचार से खुद को दूर रखने बल्कि अपने आसपास हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की शपथ ली। भ्रष्टाचार मुक्त विकसित भारत पर केंद्रित इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि जब हम एक होकर काम करेंगे तभी श्रेष्ठ भारत का निर्माण संभव है। कुलपति ने एकता के प्रतीक लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए भारत को नई बुलंदी पर पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त कर ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।

सत्यनिष्ठा की दिलाई गई प्रतिज्ञा

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य अवश्य ही भारतीय एकता व अखंडता को मजबूत करना है और यदि हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो भारत न सिर्फ भ्रष्टाचार मुक्त होगा बल्कि विश्व पटल पर सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय कुलपति के द्वारा दिलाई गई सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ने के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व मुख्य सतर्कता अधिकारी कार्यालय के साझा प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. ए.के. यादव ने बताया कि इस बार केंद्रीय सतर्कता आयोग की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम ‘भ्रष्टाचार मुक्त विकसित भारत‘ निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से जनजागरूकता फैलाई जाएगी।

एकता दौड़ का किया आयोजन

इस आयोजन के अंतर्गत एनएसएस द्वारा सतर्कता जागरूकता रैली के संबंध में एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रो. दिनेश चहल ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में निकाली गई इस रैली को कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम की इसी कड़ी में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांव जांट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के व हकेवि की एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें रैली व दौड़ के माध्यम से स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को समाज में भाईचारे व एकता का संदेश दिया। रैली में विद्यालय के प्राध्यापक विनोद, एकता व डॉ. अनु भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रैली में सम्मिलित विद्यार्थियों व शिक्षकों ने स्लोगन के माध्यम से जनजन को भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में योगदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. सारिका शर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. दिनेश, डॉ. रणबीर सिंह, डॉ. ए.पी. शर्मा सहित विश्वविद्यालय की विभिन्न पीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्रभारी, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : रामबिलास शर्मा के ससुर के निधन पर परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने जताया शोक

ये भी पढ़ें : सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करते हुए मनाया गया एकता दिवस