हकेवि कुलपति ने जारी की राष्ट्रीय सेमिनार इकोनॉमी @ 75 की विवरणिका

0
186
HKV Vice Chancellor released National Seminar Economy
HKV Vice Chancellor released National Seminar Economy

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़, के अर्थशास्त्र विभाग में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इकोनॉमी @ 75 विषय पर आगामी 16 नवंबर को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कार्यक्रम की विवरणिका का विमोचन किया। कुलपति ने इस राष्ट्रीय सेमिनार का महत्व बताते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्र के आर्थिक विकास एवं समृद्धि पर चर्चा करना अति आवश्यक है, ताकि हम भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में और बेहतर प्रयास किए जा सके। सेमिनार के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में बी. आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स (बीएएसई), बैंगलोर के कुलपति प्रोफेसर एन. आर. भानुमूर्ति उपस्थित रहेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार करेंगे। सेमिनार के संयोजक डॉ. अजीत कुमार साहू एवं सह संयोजक डॉ. रश्मि तंवर ने बताया कि वस्तुतः यह राष्ट्रीय सेमिनार भारतीय अर्थव्यवस्था के पिछले 75 वर्षों की यात्रा, इसके उतार-चढाव एवं विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा करने का एक प्रयास है।

25 विभिन्न आयामों पर शोध पत्र किये गए आमंत्रित

उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में पांच उपविषयों के 25 विभिन्न आयामों पर शोध पत्र आमंत्रित किये गए हैं। इस एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में संपूर्ण भारत के विभिन्न संस्थानों के शिक्षक, अर्थशास्त्री एवं शोधार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का अर्थशास्त्र विभाग समय-समय पर अर्थव्यवस्था से जुड़े समकालीन मुद्दों पर चर्चा करता रहा है। इस संगोष्ठी के लिए भी देश के विभिन्न भागों से सेमिनार के विभिन्न आयामों पर मूल शोधपत्र से प्राप्त हो रहे हैं। जिससे यह राष्ट्रीय सेमिनार भारतीय अर्थव्यवस्था के ऐतिहासिक, वर्तमान एवं भावी पहलुओं का समग्रता से विश्लेषण करने के साथ साथ वैश्विक परिदृश्य के साथ इसकी महती भूमिका को भी रेखांकित करेगी।

ये भी पढ़ें : रास्ता रोक कर मारपीट कर छीना-झपटी के मामले में पांचवा आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पंजाबी विश्वविद्यालय को 06 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन

ये भी पढ़ें :  किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter