हरिद्वार में राज्य स्तरीय आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं हकेवि के विद्यार्थी HKV Students State Level Event In Haridwar

0
436
HKV Students State Level Event In Haridwar
HKV Students State Level Event In Haridwar

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
HKV Students State Level Event In Haridwar : हरिद्वार में बुधवार से शुरू राज्य स्तरीय यूथ रेड क्रॉस के आयोजन में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के विद्यार्थी भी सम्मिलित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय से सिमरन चौहान, काजल, आरजू, मुस्कान, शैली यादव, रिया चौहान, रियाना और लावन्या इस दल का हिस्सा बने है।

Read Also: शहीदी दिवस को समर्पित साइकिल रैली का किया आगाज, साइकिल सवार 100 किलोमीटर का सफर करेंगे तय: Cyclists Will Travel 100 km

विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दी शुभकामनाएं (HKV Students State Level Event In Haridwar)

विद्यार्थियों को इस शिविर में सम्मिलित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने शुभकामनाएं दी और कहा कि अवश्य ही इस आयोजन के माध्यम से अर्जित ज्ञान का वह अपने जीवन में उपयोग करेंगे। (Latest Mahendragarh News) शिविर में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को रवाना करते हुए छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सर्वगुण सम्पन्न बनाने में मददगार साबित होते हैं।

हरिद्वार के आनंद प्रेम आश्रम में किया जायेगा शिविर का आयोजन (HKV Students State Level Event In Haridwar)

विश्वविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस इकाई के संयोजक डॉ. दिनेश चहल ने बताया कि इस राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन आनंद प्रेम आश्रम ऋषिकेश रोड, हरिद्वार में 28 मार्च तक हरियाणा रेडक्रॉस चंडीगढ़ के तत्वाधान में हो रहा है।

Read Also: आईडब्ल्यूएलएफ यूथ में मोरखेड़ी की उषा ने वेटलिफ्ंटग में जीता ब्रांज मेडल:Usha Won Bronze Medal In IWLF Youth

Read Also:  शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि:Tribute To Sardar Bhagat Singh

Connect With Us : Twitter