Aaj Samaj (आज समाज), HKV Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक भारत श्रेष्ठ भारत सेल के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर युवा संगम फेज चार का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए देश के सभी प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थाओं में से हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का चयन हरियाणा राज्य लिए हुआ है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य के साथ पश्चिम बंगाल राज्य को सहभागी राज्य के रूप में चयनित किया गया है। इसके तहत हरियाणा राज्य के युवाओं और पश्चिम बंगाल के युवाओं को एक-दूसरे की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को देखने एवं समझने का अवसर मिलेगा। इस एक्सपोजर टूर के माध्यम से युवा पर्यटन, परंपरा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और पारस्परिक संपर्क की पांच पी के व्यापक क्षेत्र का प्रत्यक्ष रूप से अनुभव प्राप्त होगा। युवाओं का चयन एक उच्च स्तरीय चयन समिति के माध्यम से किया जाएगा इसमें छात्र-छात्राओं, सभी वर्गों, समुदायों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीना ने बताया कि युवा संगम फेस चार में हरियाणा राज्य के युवा फरवरी-मार्च 2024 के मध्य पश्चिम बंगाल का भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के 45 से 50 युवा छात्र-छात्राओं का चयन कर बहुआयामी एक्स्पोज़र यात्रा में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान होगा। युवा संगम पोर्टल https://ebsb.aicte-india.org/ पर पंजीकरण करा युवा इस आयोजन में भागीदारी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Narcotics Control Bureau : एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में 466 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लिया भाग
यह भी पढ़ें : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष