HIV AIDS Awareness Program : आई बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में एच. आई. वी. एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
307
HIV AIDS Awareness Program
HIV AIDS Awareness Program
Aaj Samaj (आज समाज),HIV AIDS Awareness Program,पानीपत : शुक्रवार को आई बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में विश्व एड्स दिवस पर यूथ रेड क्रॉस क्लब के तत्वावधान में एच. आई. वी. एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें यूथ रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और विद्यार्थियों ने समाज में लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया व जनजागरण अभियान चलाने के लिए सभी को शपथ दिलवाई गई। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि एच.आई.वी. एड्स के संक्रमण के प्रति हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। एच.आई.वी एड्स से ग्रसित मरीजों से सामाजिक भेदभाव को दूर करने की आवश्यकता है। संयमित और अनुशासित जीवन शैली एड्स से खुद को बचाने का ठोस उपाय है। यूथ रेड क्रॉस की संयोजिका प्रो. सोनिया ने कहा कि एड्स से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य के साथ विश्व एड्स दिवस मनाने की शुरुआत की गई। इस साल विश्व एड्स दिवस की थीम “लेट् कम्युनिटीज लीड” रखी गई है। एड्स की रोकथाम में समाज की अहम भूमिका के बारे में लोगों को बताने के लिए इस थीम को चुना गया है। इस अवसर पर प्रो. सोनिया, प्रो. कनक शर्मा, डॉ. चेतना नरूला, प्रो. मनीषा, आशीष गुप्ता उपस्थित रहे।