HIV AIDS Awareness Program : नौताना, सेहलंग, धनौंदा व बुचावास गांव में एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
125
एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी देते स्वास्थ्य कर्मचारी ।

Aaj Samaj (आज समाज), HIV AIDS Awareness Program, नीरज कौशिक, कनीना :
स्वास्थ्य विभाग की ओर से नौताना, सेहलंग, धनौंदा व बुचावास गांव में एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 96 लोगों की एचआईवी एडस की जांच की गई इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।

इस मौके पर उप सिविल सर्जन डॉ. हर्ष चौहान ने बताया कि एचआईवी एक प्रकार का वायरस होता है जो आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। यह वायरस आगे चलकर एड्स का कारण बनता है। एड्स एक लाइलाज बीमारी है, जिससे बचने का एक मात्र उपाय एड्स के प्रति जागरूकता है। एचआईवी एड्स के लक्षण, कारण और बचाव के तरीकों केबारे में पता होना बहत जरूरी है।

इस अवसर पर काउंसलर तरुण कुमार व रणधीर व इंद्रजीत एण्ड पार्टी के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Connect With Us: Twitter Facebook