एचसीएस की परीक्षा में तीसरा स्थान लेकर हितेश कुमार माहला बने डीएसपी

0
457
Hitesh Kumar Mahala became DSP by securing third position in HCS exam.
Hitesh Kumar Mahala became DSP by securing third position in HCS exam.

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : बलाना गांव वासी हितेश कुमार माहला ने एचसीएस की परीक्षा में तीसरा स्थान लेकर हरियाणा पुलिस में डीएसपी बने है। पिछले साल एचसीएस की परीक्षा में उनका चयन बीडीपीओ के पद पर हुआ था। वह अब सोहना में बीडीपीओ पद पर तैनात है। हितेष कुमार माहला क्षेत्र के जाने माने प्रमुख समाजसेवी रोशन लाल माहला एडवोकेट के बड़े बेटे है। उनके छोटे बेटे का मध्यप्रदेश में एसडीओ के पर चयन हुआ है। रोशनलाल माहला केंद्रीय पीडब्ल्यूडी विभाग से एसई के पद से करीब 5 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए है। रोशनलाल माहला ने बताया कि नवनियुक्त डीएसपी उनके बेटे हितेश कुमार माहला ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बीटेक व एमटेक में टॉप किया था। उन्होने यूपीएससी में दो बार क्वालिफाई किया और तीन बार एचसीएस की परीक्षा पास की। पिछले साल हितेश कुमार माहला ने एचसीएस की परीक्षा पास करके बीडीपीओ नियुक्त हुए। वह अब गुरुग्राम के सोहना में बीडीपीओ के पर तैनात है। हरियाणा पुलिस में डीएसपी बनना उनका सपना था। इसलिए उन्होने अपनी पढ़ाई जारी रखी और अब एचसीएस में तीसरा रैंक लेकर डीएसपी बने। हितेष माहला विमुक्त एवं घुमंतु जाति जनजाति (डीएनटी) एससी ए वर्ग से सम्बंध रखते है।

Connect With Us: Twitter Facebook