छात्र हितेश ने साईंस की मेडिकल संकाय में किया जिला टाप

0
364
Hitesh has topped the district in Medical Faculty of Science
आज समाज डिजिटल,पलवल:
जीवन ज्योति सी0 सै0 स्कूल पलवल बारहवीं के घोषित परीक्षा परिणाम में साईंस की मेडिकल संकाय में छात्र हितेश जिला टाप किया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जीवन ज्योति स्कूल के छात्र हितेश ने साईंस की मेडिकल संकाय में 485 अंक प्राप्त कर जिला टाप किया है। वहीं छात्र प्रवीण ने 485 अंक (नान-मेडिकल में प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं छात्रा नीतू व सिमरन ने 481 अंक प्राप्त कर स्कूल में द्वितीय तथा छात्रा आचल ने 478 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। आर्टस संकाय से छात्र उमेश ने 481 अंक व छात्र सोनू ने 478 तथा छात्रा उपासना ने 476 अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

स्कूल प्रबंधक  व अभिभावकों ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

स्कूल की कामर्स संकाय में छात्र ज्ञानचन्द 475 अंक] छात्रा निधि ने 469 अंक, छात्रा अंशु ने 464 अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम] द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के विद्यार्थियों ने विषयवार अंकतालिका में बायोलोजी में 100 अंक] गृह विज्ञान में 100 अंक] कम्प्यूटर साईंस में 100 अंक] गणित में 99 अंक] कैमिस्ट्री में 99 अंक] फिजिक्स में 99] अंग्रेजी में 98 अंक] हिन्दी में 99 अंक] अकाटेंसी में 98 अंक] व्यवसायिक अध्ययन में 98 अंक प्राप्त किये। स्कूल के 85 छात्रों ने सर्वाधिक मैरिट प्राप्त कर जिले में अपना परचम लहराया है।स्कूल प्रबंधक  विरेन्द्र गहलौत ने पास होने वाले सभी छात्रों उनके अभिभावकों एवं अपने सभी स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाऐं दीं तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल चेयरमैन बीरपाल गहलौत, रंजीत गहलौत, बलजीत गहलौत, प्रधानाचार्य अशोक गहलौत, जितेन्द्र फोगाट,  देवेन्द्र कुमार, शिव कुमार , मुनेन्द्र, भूपेन्द्र सिंह आदि ने सभी पास होने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।