Aaj Samaj (आज समाज),History Of Multan Sawan Jot, पानीपत : मुल्तान सावन जोत की शुरुआत पाकिस्तान के मुल्तान जिले के रहने वाले मुल्तानी लाला रूपचंद ने अपने कुछ साथियों के साथ 1911 में मुल्तान से पैदल आ कर हरिद्वार में मां गंगा के चरणों में श्रद्धा के साथ प्रवाहित की थी, इसका मुख्य कारण नदियों में बाढ़ व उफान के कारण आम जनता को बड़ा कष्ट झेलना पड़ता था और जनमानस को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ता था, इस दौरान किसी ने उनसे कहा कि अगर आप हरिद्वार में मां गंगा के चरणों में जोत प्रवाहित करेंगे तो इन सब कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। प्रधान विपिन चुघ ने जानकारी देते हुए बताया मां गंगा जी के प्रेरणा से और आम जनमानस की मंगल कामना सुख समृद्धि के उद्देश्य से मुल्तानी रूपचंद ने अपने साथियों के साथ हरिद्वार में आकर पावन ज्योत को आरंभ की। इस पावन यात्रा का शुभारंभ किया, इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए 2018 में मुल्तान भवन मॉडल टाउन में मुल्तान समाज और गणमान्य लोगों ने मीटिंग कर मुल्तान सावन जोत को इस परंपरा के अनुसार सावन ज्योत निकालने का निर्णय लिया गया। बीते 5 वर्षो से निरंतर मुल्तान सावन जोत मॉडल टाउन से निकाली जा रही है। यह जोत नाव के आकार में बनाई जाती है, फिर इस जोत को सभी शहर वासियों की खुशहाली व सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामना की जाती है।
16 अगस्त प्रातः 9: 00 बजे मुल्तान भवन हवन यज्ञ के साथ प्रारंभ होगा
प्रधान विपिन चुघ ने जानकारी देते हुए बताया इस वर्ष छटा मुल्तान सावन जोत महोत्सव मॉडल टाउन 16 अगस्त प्रातः 9: 00 बजे मुल्तान भवन हवन यज्ञ के साथ प्रारंभ होगा, जिसमें संतों का आशीर्वाद रहेगा सांय 5:00 बजे मुल्तान भवन से एक शोभायात्रा बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों व सुंदर सुंदर झांकियों के साथ प्रारंभ होकर गुरुद्वारा मॉडल टाउन लाल टंकी मार्केट, रामलाल चौक, भाटिया कॉलोनी, हरी बाग कॉलोनी से होते हुए बुनकर केंद्र वाली गली से गुरु नानक पुरा शिवालय मंदिर में संपन्न होगी 17 अगस्त को एक शाम राधा रानी के नाम विनोद अग्रवाल जी के कृपापात्र भाई महावीर शर्मा जी दिल्ली वाले गुणगान करेंगे, जिसमें परम पूज्य गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा 19 अगस्त सायं 7:00 बजे एक शाम गंगा मैया के नाम ब्रज दीवाने सेवा समिति द्वारा गुणगान किया जाएगा हरिद्वार कृष्ण कृपा धाम भीमगोडा में 20 तारीख को विशाल शोभायात्रा भीमगोडा कृष्ण कृपा धाम से प्रारंभ होकर ढोल नगाड़ों के साथ पानीपत की खुशाहाली व समृद्धि के लिए गंगा मैया को अर्पण की जाएगी।