Hisar News: हिसार का गांव श्यामसुख लिंगानुपात में सबसे बेहतर

0
117
Hisar News: हिसार का गांव श्यामसुख लिंगानुपात में सबसे बेहतर
Hisar News: हिसार का गांव श्यामसुख लिंगानुपात में सबसे बेहतर

1000 लड़कों पर 1593 लड़कियां
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार के गांव श्यामसुख में लिंगानुपात सबसे बेहतर स्थिति में है। इस गांव में 1000 लड़कों पर 1593 लड़कियां है। यह जानकारी गत दिवस हिसार में लघु सचिवालय के वीसी सभागार में जिला स्तरीय मासिक पीएनडीटी समीक्षा बैठक में सामने आई। बैठक की अध्यक्षता एडीसी सी. जयाश्रद्धा ने की। बैठक में लिंगानुपात की स्थिति, पीएनडीटी और एमटीपी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई, निरीक्षणों की समीक्षा और जनजागरूकता अभियानों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

असामान्य लिंगानुपात वाले गांवों में एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जबाबदेही की जाए तय

एडीसी सी. जयाश्रद्धा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जन्म पंजीकरण में देरी हो रही है, उन क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाए और असामान्य लिंगानुपात वाले गांवों में की एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जबाबदेही सुनिश्चित की जाए।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन लिंगानुपात सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिले के श्यामसुख गांव को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गांव के रूप में चुना गया। इस गांव की जनसंख्या 5047 है और यहां लिंगानुपात 1593 दर्ज किया गया, जो अत्यंत सराहनीय है।

अल्ट्रासाउंड और एमटीपी सेंटरों में सीसीटीवी कैमरों का किया जाए निरीक्षण

एडीसी सी. जयाश्रद्धा ने कहा कि वे स्वयं प्रत्येक सप्ताह में दो दिन कम लिंगानुपात वाले गांवों की सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व एएनएम के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा कर रही है। एडीसी ने सिविल सर्जन को भी निर्देश दिए गए कि सभी अल्ट्रासाउंड और एमटीपी सेंटरों में सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित हो और मरीजों के रजिस्टर में सही जानकारी दर्ज की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के बॉक्सर अमित पंघाल ने जींद की अंशुल के साथ की सगाई