Hisar News: हिसार की बेटी मीनू ने जगतसुख की चोटी पर फहराया तिरंगा

0
119
मीनू कालीरमन
मीनू कालीरमन

माउंट युनाम पीक पर भी तिरंगा फहरा चुकी मीनू कालीरमन
Hisar News (आज समाज) हिसार: शहर स्थित नई अनाज मंडी में रहने वाली मीनू कालीरमन ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। मीनू कालीरमन ने हिमाचल के कुल्लू घाटी में स्थित पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला की जगतसुख चोटी पर तिरंगा फहराकर नई उपलब्धि हासिल की है। अगर इस चोटी की ऊंचाई की बात करें तो इस पर्वत श्रृंखला की ऊंचाई 5050 मीटर ऊंची है। मीनू कालीरमन की इस उपलब्धि से पूरे हिसार में खुशी का माहौल है। मीनू कालीरमन की इन उपलब्धियों को देखते हुए भगत सिंह फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू कादयान ने उन्हें फाउंडेशन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। वहीं मीनू को कृषि विमान पायलट के पहले बैच की एकमात्र लड़की पायलट बनने का गौरव भी प्राप्त है।

माउंट एवरेस्ट को भी फतेह कर चुकी मीनू

मीनू कालीरमन ने इससे पहले सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और दुनिया की चौथी ऊंची चोटी माउंट लहोत्से पर तिरंगा फहराकर रिकॉर्ड बनाया था। मीनू अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो, नेपाल की माउंट मेरा पीक, हिमाचल की माउंट फ्रेंडशिप पीक और लद्दाख की माउंट युनाम पीक पर भी तिरंगा फहराने का गौरव प्राप्त कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Kalka News: संत निरंकारी सत्संग भवन में ऐश्वर्या पंडित ने माथा टेका