मैथ लेक्चरर के पद पर हुआ गांव डोभी निवासी सचिन का चयन
Hisar News (आज समाज) हिसार: कहते है मेहनत करने वालों से सफलता कदम चूमती हैै। यह कहावत सच कर दिखाई है हिसार के गांव डोभी निवासी सचिन ने। अपनी मेहनत के दम पर सचिन ने एक साल में 4 परीक्षाएं पास की। हाल ही में 26 साल के सचिन का एचपीएससी में मैथ लेक्चरर के पद पर चयन हुआ है। इससे पहले सचिन का मार्च 2024 में सीपीएलओ यानी क्रीड विभाग के ग्राम पंचायत लोकल आॅपरेटर के पद पर चयन हुआ।
मार्च 2024 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत पीजीटी गणित, अक्टूबर 2024 में हरियाणा पुलिस में चयन हुआ था। डोभी गांव निवासी सचिन के पिता राजेंद्र ने बताया कि बेटा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। मेहनत मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया लिखाया है। मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। वह रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता है।
कॉलेज प्रोफेसर बनना सपना
सचिन ने बताया कि अभी सफर समाप्त नहीं हुआ है। जिंदगी भर अगले कदम के लिए प्रयास करता रहूंगा। अभी मेरा सपना कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना है। मेहनत जारी रखूंगा। सचिन ने बताया कि वह दिन में रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था। मोबाइल का सदुपयोग किया।
ये भी पढ़ें : Jharkhand Accident: दुमका में आटो-ट्रक के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत, कुछ घायल