Hisar News: हिसार टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव 4 जनवरी को

0
114
Hisar News: हिसार टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव 4 जनवरी को
Hisar News: हिसार टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव 4 जनवरी को

45 साल बाद होगा हिसार में टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव
Hisar News (आज समाज) हिसार: टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव 4 जनवरी को होंगे। इस दिन 9 पदों के लिए वोटिंग होनी है। 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। लघु सचिवालय स्थित टैक्स बार एसोसिएशन में 9 बजे चुनाव शुरू होगा, जो दोपहर 3.30 बजे तक चलेगा। सायं 6 बजे तक परिणाम आने की उम्मीद है। चुनाव अधिकारी सीए पवन मित्तल ने बताया कि चुनाव के लिए 4 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में सीए संजय वर्मा, एडवोकेट नरेश कुमार बंसल, एडवोकेट राजेश कुमार जैन व एडवोकेट विजय टक्कर शामिल हैं। सर्वसम्मति से उन्हें अधिकारी नियुक्त किया गया है।।

23 लोगों ने भरा था नामाकंन

पवन मित्तल ने बताया कि चुनाव के लिए 23 लोगों ने नामांकन भरा था। जिनमें से 4 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया, अब 9 पदों के लिए 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान पद के लिए अजय कुमार भारद्वाज व कुलदीप कुमार जैन उम्मीदवार हैं। जबकि उप प्रधान इनकम टैक्स के लिए मंगल सैनी और सतपाल गोयल एवं उप प्रधान जीएसटी के लिए भारत भूषण व राजेंद्र प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं। सचिव पद के लिए आदिश जैन व शिवा भारद्वाज और सह सचिव के लिए मोहित गर्ग व संजय कुमार शर्मा ने नामांकन भरा है। कोषाध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवार मुकुल मित्तल, पुनीत मित्तल व राजेश कुमार श्योराण चुनाव मैदान में उतरे हैं।

1979 में की गई थी टैक्स बार एसोसिएशन की स्थापना

कार्यकारी सदस्य बनने के लिए आलोक कुमार जैन, जगदीश लाल धमीजा, मनीष कुमार, पवन कुमार तनेजा, राकेश व रमेश जैन चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। हिसार के टैक्स बार एसोसिएशन की स्थापना 1979 में की गई थी। तब से लेकर वर्ष 2024 तक कोई चुनाव नहीं हुआ। हमेशा वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारी चुन लिए जाते थे।

ये भी पढ़ें : Cold Weather: पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी का अनुमान