भारतीय वायुसेना में 11एयर विंग में असम के जिला तेजपुर में तैनात था सचिन
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार का जवान असम में शहीद हो गया है। जवान सचिन गत सोमवार को असम की भराली नदी में सिविलियन को बचाने के कूदा था लेकिन उसके बाद से ही उनका अता-पता नहीं चला। इसके बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने नदी में सर्च आॅपरेशन चलाया। तेजपुर के 267 सिग्नल एयर फोर्स कैंप के जवान सचिन रोहिल का शव मंगलवार सुबह आईटीबीपी की 59वीं बटालियन ने बरामद किया। सचिन (25) हिसार जिले के गांव भिवानी रोहिल्ला का रहने वाला था। वह भारतीय वायुसेना में 11एयर विंग में असम के जिला तेजपुर में तैनात था।
आज पैतृक गांव लाया जाएगा पार्थिव शरीर
सचिन की वायुसेना में भर्ती 2019 में हुई थी। उनका परिवार वर्तमान में जींद में रहता है। करीब 8 साल पहले उनके पिता का देहांत हो गया था। उनकी मां गृहिणी हैं और भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके दादा, चाचा और अन्य परिजन गांव भिवानी रोहिल्ला में रहते हैं। वीर जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव भिवानी रोहिल्ला पहुंचेगा, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाने पर बिजली निगम का एसई सस्पेंड
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आधार नंबर से लिंक होंगे बिजली उपभोक्ताओं के बिल