कार सवार युवकों की गोली मारकर हत्या, दोनों युवक रोहतक के

0
298
Youths in Car Shot Dead
Youths in Car Shot Dead

आज समाज डिजिटल, हिसार:
हरियाणा के हिसार जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले केपुट्टी-सैमाण गांव में कार सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। गांव पुट्टी से बेढुआ रोड पर लोगों ने इन दोनों को गोली मारी। दोनों मृतक रोहतक के थे। दोनों युवकों को तीन से चार गोलियां मारी गई हैं।

ये भी पढ़ें : दिव्यांगता को ताकत बना बढ़ाये कदम किया मुकाम हासिल

स्विफ्ट कार में पीछा कर रहे थे हत्यारे

बताया जा रहा है कि पेटवाड़ पुट्ठी सड़क मार्ग पर दो युवक कार में सवार होकर पुट्ठी से बेढवा की तरफ जा रहे थे। तभी गांव से कुछ ही दूरी पर उनका पीछा कर रही स्विफ्ट कार में तीन चार बदमाशों ने कार में सवार निंदाना निवासी अमित व संदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गाड़ी के रुकते ही संदीप गाड़ी से उतरकर खेतों की तरफ भागने लगा तो बदमाशों ने पीछा करके उसको गोली मार दी और अमित को गाड़ी में ही गोली मारकर मौके से फरार हो गए।

गोलियों के 13 खाली खोल बरामद

इस हमले में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सीन आॅफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मौके से गोलियों के 13 खाली खोल बरामद किए हैं। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.