Hisar News : मंडल स्तरीय बाल महोत्सव जींद में यदुवंशी हाँसी ने फिर लहराया परचम

0
165
Yaduvanshi Hansi once again raised the flag in Mandal level Children Festival Jind

(Hisar News) हांसी। बाल भवन जींद में बाल महोत्सव 2024 के चलते मंगलवार को मंडलस्तरीय बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यदुवंशी शिक्षा निकेतन हाँसी के बच्चों ने समूह नृत्य और एकल नृत्य में धमाकेदार प्रस्तुतियां दी। इसमें ग्रुप प्रथम के समूह नृत्य में किरत, तानिया, तनीषा, सोनम, नवदिता, नयन, मन्नत, अवनी और ग्रुप तृतीय के समूह नृत्य में भावना, हनिष्का, उपासना, नैन्सी पंघाल, नैन्सी यादव, वर्षु, पायल और खुशी और ग्रुप द्वितीय के एकल नृत्य में राखी और ग्रुप तृतीय के एकल नृत्य में भावना ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

प्राचार्य श्री सुनील कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी छात्र अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं तथा अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने सभी मंडलस्तरीय बाल प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : रामलीला मैदान में सिलाई सेंटर के संचालन विवाद मामले में नपा ने रामलीला मैदान को लगाया ताला