- शस्त्र केवल प्रदर्शन के लिए नहीं है जब भी राष्ट्र, धर्म, संस्कृति या सनातन मानबिन्दुओं पर कोई आसुरी शक्तियां प्रहार करने का प्रयास करती है : उपाध्यक्ष कृष्ण गुर्जर
(Hisar News ) हांसी। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा विजयदशमी पर्व पर बजरंग आश्रम में शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद मोदी व राजेश भडाणा, जगदीप रोहिल्ला व मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री रामानंद रहे। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी दर्शन गिरि, बाल संत पवन महाराज, वैद्य भारती व राष्ट्रीय महिला परिषद् ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के प्रांत संगठन मंत्री रामानंद ने शस्त्र पूजन के विषय में बताया कि जब मां भगवती के शक्ति स्वरूप द्वारा महिषासुर का वध किया तब देवताओं ने उनके शस्त्रों का पूजन किया था तबसे यह प्रथा है। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत उपाध्यक्ष कृष्ण गुर्जर ने कहा शस्त्र केवल प्रदर्शन के लिए नहीं है जब भी राष्ट्र, धर्म, संस्कृति या सनातन मानबिन्दुओं पर कोई आसुरी शक्तियां प्रहार करने का प्रयास करती है तब शस्त्रों का प्रयोग में भी लाना चाहिए।
कृष्ण गुर्जर ने कहा जब भी राष्ट्र विरोधी ताकतें खड़ी होती है तब राष्ट्रीय बजरंग दल हमेशा उन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार खड़ा मिलता है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल के भुपेंद्र राठौड़, राजेश भडाणा, महासिंह सिसाय व सभी संतों ने सामाजिक समरसता को मजबूत करने की बात कही। मंच संचालन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने किया। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में अनूप गुर्जर, गुरजीत कश्यप, सतबीर वर्मा, शमशेर, विजयपाल शास्त्री, प्रतीक सैनी, सोनू सैनी, कुनाल, विकास अरोड़ा, रमेश अरोड़ा, संयम, सुमित राणा, सोनू राणा व राष्ट्रीय महिला परिषद् ओजस्विनी से सुशीला, कविता, राजबाला, सुमन, तमन्ना, हिमांशी, सिमरन, चंचल व अनेक अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : कपास के भाव बीते साल से अधिक तो धान 1509 के कम