• उपायुक्त प्रदीप दहिया ,पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद व एसडीएम मोहित महराणा ने रैली स्थल का दौरा कर लिया तैयारियों का जायजा
(Hisar News) हांसी। विधायक विनोद भयाना ने बताया कि स्थानीय जींद रोड स्थित अनाज मंडी में 17 अगस्त को विजय संकल्प रैली का आयोजन किया जाएगा। दोपहर बाद 3  बजे आयोजित होने वाली इस रैली में हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी पहुंचेंगे।श्री भयाना शुक्रवार को रैली को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विजय संकल्प रैली को लेकर हांसी हल्का के लोगों में अच्छा खासा उत्साह है। भीड़ के मामले में यह रैली हांसी के इतिहास में आयोजित हुई सभी रैलियां का रिकॉर्ड तोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का काम करेगी। रैली का आयोजन मंडी के शेड के नीचे होना है लोगों के उत्साह को देखते हुए शेड से आगे भी अतिरिक्त टेंट लगवा कर लोगों की बैठने की  व्यवस्था की गई है।

हल्का के विकास को लेकर मुख्यमंत्री के समुख जन भावनाओं के अनुरूप रखेंगे मांगे

विधायक ने कहा कि विजय संकल्प रैली में हल्का भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। हल्का वासियों की भावनाओं के अनुरूप मुख्यमंत्री के सम्मुख हलके के विकास को लेकर मांगे रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री सभी मांगों को स्वीकार करते हुए  हलके में विकास की गति को और तेज करने का काम करेंगे। उपायुक्त प्रदीप दहिया तथा पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने रैली स्थल का किया दौरा:  उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद तथा एसडीएम मोहित महराणा ने रैली स्थल का दौरा कर तैयारियो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा सुरक्षा के लिए लिहाज से पुलिस विभाग के अधिकारियों को रैली के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर डीएसपी विजय शंकर ,खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अशोक मेहरा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।