आज समाज डिजिटल, Hisar News: हिसार के स्याहड़वा गांव में कुएं की जमीन खिसकने से दो किसान करीब 50 फीट गहरे कुएं में दब गए। राहत कार्य के लिए जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। पांच जेसीबी और 25 ट्रैक्टर से खुदाई की जा रही है।
स्याहड़वा गांव के रहने वाले हैं दोनों
दबने वाले किसानों की पहचान स्याहड़वा गांव के जगदीश उर्फ फौजी और जयपाल के रूप में हुई है। सुबह 11 बजे तक कुएं की 15 से 20 फुट की गहराई तक ही खोदाई हो पाई थी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस सहित मौके पर मौजूद है।
जमीन खिसकने से हादसा
पुलिस प्रशासन की टीम, दमकल विभाग की टीम, बिजली निगम की टीम सहित जिला प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। दोनों किसान रविवार सुबह करीब 7 बजे कुएं में पानी की मोटर को ठीक करने उतरे थे। तभी अचानक ऊपर से कुएं की जमीन खिसक गई, जिससे कुएं के बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया व किसान अंदर ही दब गए।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े