जीआरपी पुलिस चौकी की छत का लेंटर गिरा, भाग कर बचाई जान

0
375
The Roof Lens of the GRP Police Post Fell
The Roof Lens of the GRP Police Post Fell

आज समाज डिजिटल, हांसी (Hisar News):
हांसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) चौकी के जर्जर भवन की छत का लेंटर टूटकर गिर गया। इससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। छत गिरने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार का जान का नुकसान नहीं हुआ।

अधिकारियों को करा रखा था बिल्डिंग की स्थिति से अवगत

मौके पर मौजूद जीआरपी के जवान हरपाल सिंह और राजेश ने बताया कि रात ढाई बजे वह चौकी के अंदर आराम कर रहे थे। अचानक छत से एक पत्थर नीचे गिरा और तेज आवाज आई। दोनों कर्मचारियों ने मुंशी के रूम में घुसकर अपनी जान बचाई। अंदेशा जताया जा रहा है कि यदि वे सोए होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। जवानों ने बताया कि यह बिल्डिंग अंग्रेजों के समय की बनी थी। चौकी इंचार्ज भूप सिंह ने कहा कि हमने पहले ही उच्च अधिकारियों को बिल्डिंग की जर्जर हालात के बारे में लिखित में अवगत करा दिया था।

बारिश में टपक रही थी छत

हमने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया था कि बारिश में छत टपक रही है और दीवारों में दरार आ रही है। चौकी इंचार्ज भूप सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को रेलवे भवन निर्माण हिसार को हमने लिखित में शिकायत दी, उसके बाद भी समाधान नहीं हुआ है। भूप सिंह ने कहा कि सरकारी और निजी संपत्ति को भी नुकसान हुआ है। जिसमे आरो, वाटर कूलर, जूते और वर्दी आदि सामान भी नष्ट हो गया।

मौके पर पहुंचे रेलवे भवन निर्माण हिसार के जेई अमित कुमार ने कहा कि हमें पहले कोई भी लिखित में शिकायत व व्हाट्सएप पर कोई लेटर नहीं मिला। हालांकि भूप सिंह ने व्हाट्सएप नंबर पर भेजे पत्र व आॅफिस में भेजे पत्र की कॉपी पत्रकारों को दिखाई। जीआरपी रेलवे स्टेशन कर्मचारियों ने कहा कि अगर दिन में छत गिर जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था क्योंकि उस समय हमारे कर्मचारी व लोगों का आवागमन रहता है।