(Hisar News) हांसी। यदुवंशी शिक्षा निकेतन, हाँसी में चल रहे शिक्षण सप्ताह में पाँचवे दिन निपुणता दिवस का कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के स्किल्स व निपुणता से परिपुरण कार्यों को सिखा तथा उनका ज्ञान अर्जन किया। विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने कृषि से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्किल्स का ज्ञान प्राप्त किया।
इस मौके पर यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चों का विभिन्न प्रकार के स्किल्स के द्वारा पूर्ण रूप से विकास किया जा सकता है ताकि बच्चे आगे चलकर देश-विदेश में अपना नाम कर सके। विद्यालय के प्राधानाचार्य सुनील कुमार ने भी शिक्षण सप्ताह के दौरान छात्रों को कहा कि विभिन्न प्रकार के स्किल्स के द्वारा आप अपना आंतरिक व बाहरी रूप से विकास कर पाओगे। स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रकार के कौशल व निपुणता के कार्यक्रमों के अवसर पर समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे एवं छात्र-छात्राओं के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।