(Hisar News) हांसी । विधायक विनोद भयाना ने कहा कि हांसी हल्के में विकास की गति को बरकरार रखने के लिए इसी प्रकार से निरंतर विकास कार्य करवाते रहेंगे ताकि नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके।भयाना सोमवार को हलके के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 7 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से पूर्ण होने वाली 10 विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास तथा आशीर्वाद ने मुझे विधायक बनाया है अब हल्के का विकास करवा कर इस विश्वास को और मजबूत करने का काम किया जा रहा है। हलके के लोगों की सेवा करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। जनता की सुविधा के लिए निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। उन्होंने मौके पर मौजूद विकास परियोजनाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विकास परियोजनाओं का निर्माण कार्य आज शुरू किया गया है उन्हें त्वरित आधार पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
ढाणी पाल व ढाणी मेहन्दा गांव में पहले दूसरे गांव से होती थी जलापूर्ति
विधायक ने बताया की ढाणी पाल में सन 1996 से सैनी पुरा गांव से व ढाणी मेहन्दा में मेहन्दा गांव के जल घर से पानी सप्लाई होता है। अब इन दोनों गांव के लिए अलग-अलग स्वतंत्र जलघर बनने जा रहे हैं। दोनों गांव के लोगों ने पिछले दिनों अलग जल घर बनाने की मांग की थी जो अब जल्द पूरी होने जा रही है। पर्याप्त जलालपूर्ति के लिए मेहन्दा गांव में एक बड़ा वॉटर टैंक बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ढाणी मेहन्दा गांव में बनने वाले जल घर के लिए चैनल का निर्माण होगा, ईटों के दो एस टैंक, आरसीसी स्कोर वेल, दो आरसीसी फिल्टर बेड, एक आरसीसी साफ पानी की टंकी ,एक पंप चैंबर ,जल घर की चार दिवारी, सीसी के रास्ते तथा जल आपूर्ति पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा । इसी प्रकार से ढाणी पाल गांव में बनने वाले जल घर में इनलेट चैनल का निर्माण होगा, जल कार्यों के अंदर खुला ईंटों का चैनल होगा, एस टैंक बनाया जाएगा ,आरसीसी सक्शन स्कोर वेल बनेंगे, मेंन पंपिंग मशीनरी लगाई जाएगी, जल घर की चार दिवारी का निर्माण होगा, सीसी के रास्ते बनाए जाएंगे इनके अलावा इन जल घरों में लोगों की सुविधा के लिए कई और कार्य भी करवाए जाएंगे।
इन विकास परियोजनाओं का निर्माण कार्य हुआ शुरू: विधायक ने ढाणी पाल व ढाणी महेन्दा गांवों में 6 करोड रुपए की लागत से बनने वाले स्वतंत्र जलघरों, 45 लाख की लागत से बनने वाले वाटर टैंक तथा शहर में 71 लाख रुपए की लागत से बनने वाली साथ गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एमई जयवीर सिंह, पार्षद ईश्वर सिंगल ,बलवान, सुनील, जयदीप, रवि, मुकेश, प्रवीण, अशोक ठकराल ,मोहन पाल, जगमोहन तायल, सतीश ज्योति वाला, सुनील सैनी व हल्के के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें: Jind News :खड़े डंफर के पीछे टकराई बोलेरो , दो युवकों की मौत, एक गंभीर
यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़
यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण