Hisar News : मसुदपुर  ब्लॉक स्तरीय खेल स्पर्धा में यदुवंशी शिक्षा निकेतन  के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा।

0
141
Students of Yaduvanshi Shiksha Niketan showed their talent in Masudpur block level sports competition.
(Hisar News) हांसी। खेल विभाग की ओर से वीरवार को गाँव मुसुदपुर, हाँसी में स्कूली  खंड स्तरीय खेल प्रतियोगता संपन्न हुई ।जिसमें यदुवंशी शिक्षा निकेतन के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य  सुनील कुमार ने बताया कि वर्ग आयु 17 में यदुवंशी स्कूल  के विद्यार्थी योगेश बुरा, आकाश यादव, अनुप यादव, हिमांशु मोर, मनीष यादव, मनोज सिहाग, नकुल बेडवाल और वंश ने वॉलीबॉल में प्रथम स्थान, उँची कूद में हिमांशु मोर ने प्रथम स्थान, लम्बी कूद में आकाष यादव ने प्रथम व हिमांशु ने तृतीय स्थान, हैमर फैंक में निशांत जाखड़ ने प्रथम, लम्बी कुद अंडर 14 में तरूण सिवाच ने प्रथम और तरूण सिवाच ने 200 मीटर रेस में तृतीय स्थान प्राप्त कर अगले सप्ताह में होने वाली जिला स्तरीय खेल स्पर्धा में अपना स्थान पक्का किया। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन  राव बहादुर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।