Hisar News : श्री तिरुपति धाम में सवारी पर भगवान वेंकटेश को विराजमान करके निकाली शोभा यात्रा

0
125
Shobha Yatra was taken out by placing Lord Venkatesh on the ride in Shri Tirupati Dham
  •  श्री तिरुपति धाम में भगवान वेंकटेश, माता श्रीदेवी व माता भूदेवी की निकली सवारी

(Hisar News) हिसार। आध्यात्मिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े श्री तिरुपति बालाजी धाम में भगवान वेंकेटश जी की सवारी शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। धाम के अर्चकों ने पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ भगवान वेंकटेश के साथ माता श्रीदेवी व माता भूदेवी को रथ पर स्थापित पालकी में विराजमान किया और फिर पूजा-अर्चना के साथ सवारी व शोभा यात्रा धूमधाम से निकली।

सवारी व शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु जय श्रीमन्ननारायण, जय गोविंदा व जय भगवान वेंकटेश के जयघोष करते रहे। इसके उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। सवारी व शोभा यात्रा के दौरान धाम से जुड़े सदस्यगण एवं हिसार व आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु काफी संख्या में उपस्थित रहे। अग्रोहा रोड पर टोल प्लाजा के पास स्थापित श्री तिरुपति धाम उत्तर भारत व दक्षिण भारत को जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

यहां पर श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिर स्थापित किए गए हैं। श्री तिरुपति बालाजी धाम में स्थापित 42 फुट ऊंचा सोने का श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम् व श्री तिरुपति यज्ञशाला भी विशेष दर्शनीय हैं। धाम की श्रीनिवास गोशाला एवं पवित्र पुष्करणी भी श्रद्धा के विशेष केंद्र बने हुए हैं।

 

ये भी पढ़ें : Hisar News : कांग्रेस पार्टी ने हर वर्ग की भलाई के लिए योजनाओं का किया प्रावधान : चंद्र प्रकाश