Hisar News : समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनी शिकायते,  त्वरित आधार पर समाधान के दिए निर्देश

0
187
SDM heard the complaints in the solution camp
समाधान शिविर में शिकायत सुनते एसडीम मोहित महराणा
(Hisar News ) हांसी। एसडीएम मोहित महराणा ने बताया कि मंगलवार को समाधान शिविर में 15 शिकायतें प्राप्त हुई, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन सभी शिकायतों के निवारण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।  श्री महाराणा ने बताया कि समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली 15  शिकायतों में से दो शिकायतें नगर परिषद द्वारा प्रॉपर्टी आईडी को दुरुस्त करवाने, एक शिकायत सिंचाई विभाग और बाकी शिकायतें परिवार पहचान पत्र से संबंधित थी। समाधान शिविर में एक वृद्धावस्था पेंशन भी मौके पर बनाई गई।

समाधान करके स्टेटस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए

 उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों का समाधान करके स्टेटस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछले दिनों समाधान शिविर में आई शिकायतों की भी समीक्षा की और बताया कि अधिकतर शिकायतों का समाधान किया जा चुका है।  पंचायत विभाग की जमीन पर कब्जे से संबंधित शिकायतों पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारी को मौके पर मुआयना करने के निर्देश दिए।

बिना किसी कारण समाधान शिविर से गैर हाजिर न रहे अधिकारी:

एसडीएम मोहित महराणा ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी बिना किसी ठोस कारण के समाधान शिविर से गैर हाजिर न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय पर समाधान शिविर में पहुंचने तथा अपने अधीन कर्मचारी को समाधान शिविर मे नही भेजने के निर्देश दिए।

लिखित में शिकायत लेकर आए आमजन:

एसडीएम मोहित महराणा ने समाधान शिविर में अपने समस्याओं को लेकर आने वाले आमजन से अपील की है कि वे अपनी समस्याएं लिखित रूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ लेकर आए ताकि उनकी समस्याओं का हाल किया जा सके। समाधान शिविर में  तहसीलदार अनिल कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।