खेदड़ पावर प्लांट का रेलवे ट्रैक उखाड़ा, पूरे देश को अंधेरे में धकेलने की धमकी

0
433
Railway Track of Khedar Power Plant Uprooted
Railway Track of Khedar Power Plant Uprooted

आज समाज डिजिटल, Hisar News:
खेदड़ पावर प्लांट के पास रेलवे लाइन को किसी ने उखाड़ दिया। इसी पटरी से खेदड़ पावर प्लांट में रेल कोयला लेकर जाती है। पटरी उखाड़ने की सूचना मिलने पर प्रशासन के उच्च अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। रेल की पटरी उखाड़ने की जिम्मेदारी सिख फार जस्टिस ने ली है। इसका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें 14 जुलाई 2022 की डेट दिख रही है।

सिख फार जस्टिस के नेता ने ली जिम्मेदारी

सिख फार जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करते हुए रेल पटरी उखाड़े जाने की जिम्मेदारी है। फार जस्टिस के नेता पन्नू ने कहा कि 15 अगस्त को पूरे देश को अंधेरे में धकेल दिया जाएगा। देश के सभी थर्मल पावर प्लांट में कोयले की सप्लाई बाधित कर दी जाएगी। गौर रहे कि 8 जुलाई को राख की मांग पर ग्रामीणों ने खेदड़ पावर प्लांट के अंदर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर पड़ाव डालने का फैसला लिया। इसके बाद किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर ट्रैक की ओर चल दिए। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया।

कई किसानों पर हुआ था केस दर्ज

किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए। इसी बीच एक ट्रैक्टर किसानों को रौंदता हुआ आगे निकल गया। पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का प्रयोग किया। किसानों का दावा है कि पुलिस के लाठीचार्ज से किसानों को चोटें लगी। एक किसान धर्मपाल की मौत भी इसी कारण हुई। तीन पुलिस कर्मचारी भी गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इस मामले में 10 नामजद किसानों और करीब 800 अज्ञात के खिलाफ 11 धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन