(Hisar News) हांसी। तहसीलदार अनिल कुमार ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली आमजन की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करेı तहसीलदार मंगलवार को समाधान शिविर में लोगों की सुनते हुए अधिकारियो को निर्देश दे रहे थेı उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, पेंशन, आधार कार्ड में त्रुटियों से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हो रही हैı
मंगलवार को 7 शिकायते मिली
तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया कि समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 7 शिकायते प्राप्त हो चुकी हैı इनमे से अधिकतर शिकायतों का समाधान किया जा चूका है, शेष शिकायतों का भी समाधान जल्द ही करवा दिया जायेगाı उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों में से 6 शिकायते क्रीड विभाग से सम्बंधित थी, इन शिकायतों में परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने, राशन कार्ड बनवाने, पेंशन बनवाने से सम्बंधित थीı एक शिकायत सिंचाई विभाग द्वारा खेतो से ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करवाने से सम्बंधित थीı
सहयोग की भावना से काम करे अधिकारी
तहसीलदार ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई शिकायत एक से अधिक विभाग से सम्बंधित है तो सम्बंधित अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित करते हुए उस शिकायत का समाधान करने का प्रयास करेı उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति उनके पास कोई समस्या लेकर आता है तो उसका सहयोग करते हुए उसकी समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करनी चाहिएı समाधान शिविर में पुलिस इंस्पेक्टर सरोज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे