Hisar News : सेफ सिटी कैंपेन के तहत महिलाओ की सुरक्षा को लेकर पुलिस का अभियान जारी: पुलिस अधीक्षक 

0
175
Police campaign for the safety of women continues under the Safe City Campaign: Superintendent of Police
(Hisar News) हांसी। सेफ सिटी कैंपेन के तहत पुलिस अधीक्षक हांसी श्री मकसूद अहमद  के निर्देशानुसार हांसी पुलिस द्वारा महिलाओं को अपराधों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों के प्रति सजग जागरूक करने के लिए चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान आज मगंलवार को भी जारी रहा। महिला पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर के अनेक स्थानों पर लड़कियों, महिलाओ को महिला विरुद्ध अपराध के प्रति सजग रहने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई किसी भी प्रकार की अभद्र हरकत का डटकर मुकाबला करने के संबंध में जागरूक किया। महिला पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा आज हांसी के शहरी एरिया, कॉलेज पार्क, शिक्षण संस्थान पर छात्राओं व महिलाओं से मुलाकात की गई। महिला पुलिस टीमों ने बस स्टैंड, रोडवेज बसों आदि में महिलाओ और लड़कियों पर फब्तियां कसने, छेड़छाड़ और बदतमीजी जैसी हरकते करने वालो के खिलाफ सर्च अभियान भी चलाया। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा उनके फोन में 112 इंडिया ऐप डाउनलोड करवाए गए। जिससे वे जरूरत के समय पुलिस सहायता ले सकती है। किसी भी प्रकार की हिंसा होने पर डायल 112 पर कॉल करे। पुलिस आपकी सहायता के लिए तुरंत पहुंचेगी।