(Hisar News) हांसी । भारत विकास परिषद् शाखा  ने  आज   50 ट्री गार्ड और पौधे वितरण का कार्यक्रम  किया और कार्यक्रम  की अध्यक्षता प्रान्तीय  अध्यक्ष कश्मीरी लाल मनचन्दा ने की ।  उन्होंने  बताया कि हमें वातावरण को शुद्ध रखने के लिए आज पौधे लगाना अति आवश्यक हो गया हैं और भारत विकास परिषद् शाखा के सचिव श्रीचन्द्र आहूजा ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपने घर के आस-पास पौधे लगाना चाहता है तो वह भारत विकास परिषद्  से निशुल्क ट्री गार्ड और पौधे ले सकता है | आज शाखा ने राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय  को  10 ट्री गार्ड ,  इंदिरा कॉलोनी में 5 ट्री गार्ड , न्यू सुभाष नगर को 5 ट्री गार्ड ,  सिंचाई विभाग को 20 ट्री गार्ड और  सेक्टर -5 को 10 ट्री गार्ड दिए | इस अवसर पर नरेंद्र वर्मा, सतबीर कौशिक, दिलबाग वर्मा, प्रमोद ठकराल , जगदीश धमीजा व  प्रांतीय पर्यावरण सयोंजक रामअवतार सिंह आदि उपस्थित थे|